राजस्थान में पाकिस्तान के 11 शरणार्थियों की मौत की खबर है. ये शरणार्थी जोधपुर के हरिदासोता गांव में रह रहे थे. घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 11 पाकिस्तान शरणार्थियों की मौत (Pakistan Refugees dead in jodhpur) सूइसाइड है या मर्डर फिलहाल इसकी जांच अभी चल रही है.
पाकिस्तान शरणार्थियों के ये 11 शव जोधपुर के हरिदासोता गांव के ट्यूबवेल पर मिले। यह ट्यूबवेल गांव के ही किसी निवासी का है.
खेत पर काम करता था परिवार जानकारी मिली है कि यह परिवार जोधपुर में ही एक खेत पर काम करता था. इसमें परिवार के मुखिया का नाम बुद्धाराम था। वह करीब 5 साल पहले पाकिस्तान से आए थे. एक बेटे का नाम बालम उर्फ दिलेर ,दूसरे बेटे का नाम पप्पु है, बेटी का नाम लक्ष्मी है, एक और बेटी बताई जा रही है.
मौके की जानकारी मिलते ही पास के थाने देचू के अधिकारी हनुमान राम वहां पहुंचे. उनकी निगरानी में आगे सूइसाइड और मर्डर दोनों तरीके से जांच की जा रही है. मौके पर जांच के लिए FSL की टीम पहुंची है। आसपास गांव के लोगों की भीड़ भी लग गई थी.