राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या शनिवार को 75786 हो गयी। इधर शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 3992 नये मामले पाये गये हैं।
प्रभात खबर पर छपी खबर के अनुसार, इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 534 नये मामले शामिल हैं.17 जिलों में 100 से अधिक पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य में एक दिन में 75426 सैंपलों की जांच की गयी है. वहीं एक दिन में 2408 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बिहार में रिकवरी रेट 64.22 प्रतिशत है. जानकारी के अनुसार अररिया में 106, बेगूसराय में 210, भोजपुर में 119, बक्सर में 131, पूर्वी चंपारण में 139, गोपालगंज में 102, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, रोहतास में 131, समस्तीपुर में 147, सारण में 111, सीवान में 107, वैशाली में 160 और पश्चिम चंपारण में 102 नये मामले मिले हैं. पटना में 534 संक्रमितों के अलावा भी दूसरे राज्यों के लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है।