विद्यालयों की सूची हुई जारी , इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू

भभुआ। इंटर कक्षा में नामांकन के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा विद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है। बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि तक छात्र छात्राओं को आवंटित विद्यालय में नामांकन मिलेगा। मिली जानकारी के अनुसार कैमूर जिले में टेन प्लस टू स्तर के विद्यालयों में नामांकन शुरू हो चुका है। नामांकन के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी सूर्यनारायण ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी सूची के आधार पर ही आवंटित विद्यालयों में छात्र छात्राएं नामांकन लेंगे। उन्होंने कहा कि इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन के लिए मानव संसाधन विभाग द्वारा कला वाणिज्य विज्ञान व व्यवसायिक ग्रुप के पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है। निर्धारित शुल्क प्राप्त करने पर विद्यालय के एचएम को पावती रसीद हर हाल में देनी है। इसके लिए अभिभावकों व छात्रों से कहा गया है कि नामांकन के समय दिए गए शुल्क की पावती रसीद हर हाल में लें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि अधिक शुल्क लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित विद्यालय के एचएम के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में टेन प्लस टू विद्यालयों के अलावा दो महाविद्यालयों में भी इंटरमीडिएट में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है। इंटरमीडिएट के कला व वाणिज्य संकाय के लिए 875 रुपये जबकि विज्ञान व व्यवसायिक संकाय के नामांकन के लिए 1155 रुपया मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा शुल्क का निर्धारण किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर नामांकन के संबंध में सूचना प्रेषित कर दी है।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार