विधान परिषद में बुजुर्ग सदस्यों की वर्चुअल भागीदारी हो : शतरूद्र

लखनऊ, 8 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश विधान परिषद में समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य शतरुद्र प्रकाश ने सदन के मॉनसून सत्र में बुजुर्ग सदस्यों के वर्चुअल तरीके से भाग लेने की मांग उठाई है। इस संबंध में उन्होंने विधान परिषद के सभापति को एक पत्र भी लिखा है।इस चार पेज के पत्र में उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण से इस समय उप्र और भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व ग्रसित है। चूंकि इस वायरस का अभी तक कोई इलाज सम्भव नहीं हो सका है, ऐसे में बचाव ही इसका सबसे बड़ा निदान है। ऐसे में 65 से 70 साल के बुजुर्ग सदस्यों को वर्चुअल तरीके से हिस्सा लेने की अनुमति मिलनी चाहिए।

उन्होंने कहा है कि यह व्यवस्था कोविड-19 संक्रमित हो चुके अन्य सदस्यों के लिए भी होनी चाहिए।
पत्र में शतरुद्र प्रकाश ने आगे लिखा है कि कोरोना के संक्रमण के भय के कारण सदन की कार्यवाही में निडर होकर भाग लेना असंभव है। कोरोनावायरस से प्रदेश के मंत्री और विधायक भी संक्रमित हुए हैं। प्रदेश सरकार की एक महिला मंत्री की मौत भी इस वायरस के कारण हो गई है। ऐसे में सदन की कार्यवाही के दौरान यदि कुछ सदस्य नारा लगाते हुए वेल में आ जाएंगे तो सारे कोरोना प्रसार को रोकने के सारे मानक ध्वस्त हो जाएंगे और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है।
उन्होंने विधान परिषद के सभापति से अनुरोध किया है कि ऐसी स्थिति में सदन की प्रक्रिया में वर्चुअल भागीदारी की अनुमति भी दी जाए, ताकि जो सदस्य सदन में न पहुंच सकें, वे कार्यवाही में ऑनलाइन उपस्थित रहें।
शतरुद्र प्रकाश ने इसके लिए अपने आवास पर आवश्यक व्यवस्था भी उपलब्ध कराने के लिए परिषद के सभापति से अनुरोध किया है। गौरतलब है कि उप्र विधान मंडल का मानसून सत्र 20 अगस्त से प्रारम्भ हो रहा है। इस संबंध में विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने गुरुवार को सभी दलीय नेताओं के साथ बैठक भी की थी।
-आईएएनएस
वीकेटी

अन्य समाचार