मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत व मुहल्ले में दो दिनों के अंदर लिए गए कोरोना सैंपल में मुख्यालय में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई मिली। महिला के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों में दशहत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा पंचायत वार लोगों के कोरोना के सैंपल की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि पिछले दो दिनों के दौरान प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के टोले-मुहल्ले के कुल 133 लोगों का कोरोना सैंपल जांच किया गया। सैंपल जांच के बाद मुख्यालय पंचायत के वार्ड पांच में एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटीव आई है। बाकी सभी 132 लोगों का जांच निगेटिव र्आ है। स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि पॉजिटिव आए महिला कोई भी ट्रेवल हिस्टी सामने नहीं आई है। संक्रमित महिला को विभागीय देखरेख में फिलहाल होम क्वारंटाइन किया गया है। अब तक क्षेत्र में तीन महिला सहित अब तक कुल 14 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विनय कृष्ण प्रसाद ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरतने को कहा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस