भभुआ। नगर के एचडीएफसी बैंक में खुले एक महिला के खाते से फर्जीवाड़ा कर लगभग 8394 रुपये की राशि निकासी कर लिए जाने का मामला शनिवार को भभुआ थाना पहुंचा। पीड़िता के आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना में दिए गए आवेदन में भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी स्व. प्रमोद पासवान की पत्नी मालती कुंअर ने लिखा है कि उनका खाता नगर के एचडीएफसी में खुला है। जिसमें 8394 रुपया था। दिनांक सात अगस्त को जब वह अपने खाता से पैसा निकालने गई तो शाखा प्रबंधक ने बताया कि आपके खाता से 29 जुलाई 2020 को ही पूरी राशि की निकासी हो गई है। यह सुनते ही पीड़िता अवाक रह गई। उसने शाखा प्रबंधक से बार- बार अपने द्वारा पैसा नहीं निकालने की बात कही। लेकिन शाखा प्रबंधक ने पुन: भुगतान करने में अपनी मजबूरी जताई। इसके बाद पीड़िता ने भभुआ थाना में आवेदन देकर मामले की जांच कर पैसा दिलाने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच कराई जा रही है।
लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन कराएं: एसपी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस