काराकाट। मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत शनिवार को दर्जनभर से अधिक लाभुकों को वाहन क्रय करने के लिए शनिवार को स्वीकृति पत्र दिया गया। सीओ सह प्रभारी बीडीओ रविराज ने बताया कि छठे चरण में यहां के कुल 15 लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जिसमें अमरथा के सोनू रामदेव, विश्वकर्मा पासवान व संदीप कुमार, धनहरा के आरिफ हुसैन समेत अन्य शामिल हैं। सभी को तीन दिन के अंदर गाड़ी खरीद कर प्रखंड कार्यालय को लिखित जानकारी देने के लिए कहा गया है। मौके पर आइटी प्रभारी देवेंद्र कुमार धीरज समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे।
आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस