लखीसराय । सूर्यगढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित खबर पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह द्वारा विगत पांच अगस्त को सूर्यगढ़ा सीएचसी का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सूर्यगढ़ा सीएचसी में घोर अनियमितता पाई। इसको लेकर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक से नौ बिदुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है। जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान ओपीडी विधिवत संचालित एवं सुव्यवस्थित नहीं पाया गया। मांगने पर चिकित्सकों की अद्यतन रोस्टर ड्यूटी चार्ट उपलब्ध नहीं कराया गया। साफ-सफाई का अभाव, पेयजल का अभाव एवं इसके लिए किए गए प्रयास का संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया गया। दवा स्टोर अव्यवस्थित, मरीजों की सुविधा के लिए कक्ष में बोर्ड नहीं लगा हुआ था तथा कई कमरे बंद पाए गए। ग्राहक सेवा केंद्र एवं कोविड-19 की जांच एक ही स्थान पर कराई जा रही थी। संक्रमण सुरक्षा की ²ष्टिकोण से यह अनुचित पाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बीएमएसआइसीएल द्वारा बनाए गए आवासीय भवन का नियमानुसार आवंटन नहीं होने के बावजूद उसमें लोग आवासित पाए गए। जिला नियंत्रण कक्ष तथा कोविड केयर कक्ष का कोई भी दूरभाष संख्या प्रदर्शित नहीं पाई गई। निरीक्षण के दौरान इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को कड़ी फटकार भी लगाई गई थी। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दौरान सूर्यगढ़ा सीएचसी की आंतरिक व्यवस्था निम्न स्तरीय होना अत्यंत ही खेदजनक है जो सरकारी कार्यों के प्रति प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की उदासीनता, लापरवाही एवं मनमानेपन का द्योतक है। डीएम ने कहा है कि उपरोक्त अनियमितता को लेकर क्यों नहीं अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग को प्रतिवेदित किया जाए, पत्र प्राप्ति के दो दिनों के भीतर बिदुवार स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
शिक्षा विभाग के दो डीपीओ को मिली नई जिम्मेदारी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस