लखीसराय । जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से मिली सहमति के बाद शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दो जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया है। पिछले महीने कोरोना से डीपीओ उपेंद्र कुमार सिंह की हुई मौत के बाद विभाग का सबसे महत्वपूर्ण समग्र शिक्षा अभियान शाखा खाली हो गया था। इसको लेकर डीईओ ने शिक्षा विभाग के नोडल पदाधिकारी अमर समाहर्ता मु. इबरार आलम एवं जिलाधिकारी से सहमति प्राप्त करने के बाद जिले के नव पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह को प्राथमिक शिक्षा, समग्र शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा के अलावे साक्षरता शाखा की बड़ी जिम्मेदारी दी है। इसके अलावे डीईओ ने एमडीएम डीपीओ गोपाल कृष्ण को एमडीएम के अलावे योजना एवं लेखा शाखा की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके अलावे डीपीओ शिवचंद्र बैठा पूर्व की तरह स्थापना शाखा की जिम्मेदारी संभालेंगे।
निजी नर्सिंग होम में प्रसव के बाद महिला की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस