केरल (Kerala) के कोझिकोड एयरपोर्ट के रनवे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का विमान बड़े हादसे का शिकार हो गया. वंदे भारत मिशन के तहत ये विमान दुबई से भारत आ रहा था, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया. विमान रनवे से 30 फीट तक फिसलता चला गया और इसके दो टुकड़े हो गए. इस विमान में 190 लोग सवार थे, जिनमें से दोनों पायलटों समेत 18 लोगों की मौत हो गई. प्लेन क्रैश की घटना में कई लोग जख्मी भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. DGCA के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से वापस लौटा था, जिसके बाद लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे पर फिसल गया.
नहीं तो हो सकता था बड़ा हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासनिक दस्ता पहुंच गया और राहत और बचाव कार्य चलाया गया. घटनास्थल पर NDRF की टीमों को भी भेजा गया. NDRF DG ने बताया कि विमान तेज रफ्तार में था और ऐसे में विमान में सवार हर व्यक्ति को चोट लगी है. हालांकि इसी के साथ उन्होंने बताया कि ये अच्छा रहा कि विमान में आग नहीं लगी, नहीं तो हादसा काफी बड़ा हो सकता था.
राहत बचाव कार्य पूरा
बताया जा रहा है कि विमान में कुल 190 लोग सवार थे, जिनमें से 10 बच्चे भी थे. दो पायलट और 4 कैबिन क्रू मेंबर्स भी विमान में थे. बचाव कार्य पूरा हो चुका है और सभी जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया है. घायलों की जानकारी के लिए स्थानीय प्रशासन, राज्य सरकार और विदेश मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. वहीं एअर इंडिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है हम जान गंवाने वाले पायलटों के परिजनों से संपर्क में हैं.
पीएम मोदी ने घटना पर जताया दु:ख
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने विमान हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की है. मुख्यमंत्री ने बयान में ये भी कहा कि हादसे के बाद सभी को निकाल लिया गया है. पीएम मोदी ने विमान हादसे पर दुख जाहिर किया है, उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.
Latest Updates
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2020