सुबह-सुबह भूकंप से हिला ओडिशा, 3.8 तीव्रता के झटके

कोरोना काल में भूकंप का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार सुबह ओडिशा में भूकंप आया. हालांकि, इसकी तीव्रता बहुत ज्यादा नहीं थी. राहत की बात यह है कि इस भूकंप से अब कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप 3.8 तीव्रता का था. सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र ओडिशा के बेरहमपुर को बताया गया.


- ANI (@ANI) August 8, 2020
इस साल देश में भूकंप के काफी झटके लगे हैं. राजधानी दिल्ली में तो सिर्फ 4 महीने में भूकंप के 18 झटके लग चुके हैं. ओडिशा में आए इस भूंकप से पहले शुक्रवार को राजस्थान में भूकंप आया था. झटका जयपुर से 82 किलोमीटर दूर महसूस हुए थे। इसकी तीव्रता 3.1 मापी गई थी.

अन्य समाचार