पटना:बिहार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, हर दिन हजारों की संख्या में नए संक्रमितों की पहचान की जा रही है. वहीं अब कोरोना से लगातार हो रहे मौत के आंकड़े भी डराने लगे हैं.
गुरुवार को पटना में कोरोना से दो डॉक्टर, रिटायर्ड डीएसपी समय 9 मरीजों की मौत हो गई. एम्स में सात और एनएमसीएच में दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
जिसमें पटना के अजीमाबाद के रहने वाले रिटायर्ड डीएसपी मंसूर आलम, मुजफ्फरपुर के काठी के डॉक्टर संजीव कुमार, कटिहार के डॉक्टर डीएन पोद्दार, हाजीपुर रेल मुख्यालय में तैनात आरपीएफ जवान रतन राज. कुर्जी की मुन्नी देवी , कैमूर के तेज नारायण पांडे और औरंगाबाद के रघुवीर प्रसाद शामिल है.
इसके साथ ही एम्स में भर्ती 27 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है. फिलहाल 281 मरीज भर्ती हैं. एनएमसीएच में मरने वालों में सदाकत आश्रम पाटलिपुत्र के नवल किशोर पंडित और मुजफ्फरपुर के मोहम्मद जलालुद्दीन शामिल है. गुरुवार को एनएमसीएच से 18 मरीजों की छुट्टी दी गई. वहीं 81 पॉजिटिव मरीजों का इलाज अभी भी चल रहा है.