सपा नेता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को बाटे फेस मास्क

रेणुकूट(सोनभद्र)सपा नेता सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व मे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए सपा कार्यकर्ताओं ने नगर मे घूम घूम कर जरुरतमंद लोगों मे मास्क वितरण किया एवं समाजवादी पार्टी के नीतियों को आवाह्न पत्रिका द्वारा जन जन तक पहुचाया गया तथा लोंगो को कोरोना जैसी महामारी के प्रती जागरुक किया उन्होंने लोगों से अपील की सभी नगरवासी भारत सरकार के निर्देशों का पालन करते हुये अनावश्यक रुप से घरों से न निकले,दो गज की दूरि बनाते हुये ही कही जाये,साबुन से हाथ बराबर धोते रहे साथ मे मास्क लगाये रहे.इस कार्यक्रम के दौरान निवर्तमान विशेष आमंत्रित सदस्य छात्रसभा धीरेन्द्र चौबे,निवर्तमान नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा ताहिर अली,निवर्तमान नगर अध्यक्ष मजदूर सभा सन्तोष कुमार सिंह(सब्लू सिंह),सभासद वीरेंद्र साहनी,सूरज कन्नौजीया,मामू,दया यादव,संभु यादव,प्रशांत सिंह व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अन्य समाचार