नागौर .सांसद हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. गुरुवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. हालांकि अभी 2 सप्ताह तक वह होम क्वारेन्टीन में रहेंगे,उसके बाद ही आम जन से मिल पाएंगे.
आरयूएचएस के चिकित्सकों और स्टाफ से जुड़े लोगों ने सांसद हनुमान बेनीवाल को स्वस्थ होने के बाद गुलाब का फूल देकर अस्तपाल से घर के लिए विदा किया.
बता दें कि 26 जुलाई को नागौर सांसद और रालोपा संयोजक हनुमान बेनीवाल की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.