सुशांत मामला: 50 सवालों के साथ रिया का उलझा जवाब, कभी कहा मुझे याद नहीं, तो कभी कहा मेरी तबीयत है खराब

मुंबई. सुशांत सिंह की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी सुबह 12 बजे से अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईडी ने 50 सवालों की लिस्ट तैयार किया है, जिसके जवाब रिया को देना है। सुबह रिया अपने भाई शोविक और पिता पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के साथ 11.30 बजे ईडी दफ्तर पहुंची थी। भाई शोविक पूछताछ के 2 घंटे बाद बाहर गए। लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद वापस ईडी दफ्तर पहुंचे।

ईडी यह पूछताछ मनी लॉन्ड्रिंग केस में कर रही है, उन पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का आरोप है
रिया चक्रवर्ती पूछताछ के दौरान कई सवालों का जवाब नहीं दे पाईं।
रिया ने कुछ सवालों के जवाब में कहा कि मुझे याद नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने 15 करोड़ रुपए के सवाल पर कहा, मैंने सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ नहीं निकाले। सभी बातें मनगढ़ंत हैं।
रिया ने कहा, मैंने सुशांत से पैसे नहीं लिए। मैंने अपने करियर में 7 फिल्मों में काम किया है। वहां से पैसे कमाए हैं।
ईडी ने पूछा, साल में नेट वर्थ में 4 लाख रुपए बढ़ोत्तरी हुई। यानी रिया की नेट बर्थ 10 लाख से बढ़कर 14 लाख रुपए हो गई। ऐसे में साल 2018 में करीब 80 लाख रुपए का फ्लैट कैसे खरीदा। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि रिया ने फ्लैट का 40 प्रतिशत रुपया चुका दिया था, बाकी के लिए एचडीएफसी बैंक से लोन लिया। बता दें कि रिया चक्रवर्ती ने मुम्बई के खार (पूर्व) के गोलीबार इलाके में गुलमोहर एवेन्यू में 2018 में एक फ्लैट बुक कराया था।
सूत्रों ने बताया कि रिया पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं। वह बीमार होने की बात कह रही हैं। कई सवालों के जवाब में रिया ने कहा कि कुछ याद नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिया ने आरोप लगाया कि सुशांत के परिवार के लोग इंश्योरेंस और बाकी संपत्ति को हासिल करने के लिए ही इस तरह से दबाव बना रहे हैं। ये लोग सुशांत पर मुझसे अलग होने का दबाव बना रहे थे।
रिया ने आरोप लगाया कि सुशांत के आईपीएस जीजा कई महीनों से बड़ी साजिश में जुटे थे। सुशांत ने जो भी पैसा खर्च किए, अपनी समझ से किए। उसमें मेरा कोई हाथ नहीं थी।

अन्य समाचार