अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच के लिए मुंबई जाते ही खुद को क्वारंटीन (Quarantine) किए जाने को लेकर विनय तिवारी (Vinay Tiwari) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं बल्कि जांच को क्वारंटीन किया गया. जिस स्पीड से हम जांच करना चाहते थे, वह नहीं हो पाया. यहां मेरे क्वारंटीन होने का सवाल नहीं है, लेकिन इससे प्रक्रिया बाधित हुई है. मुझे जांच पर कुछ नहीं कहना, क्योंकि अभी दूसरी एजेंसी जांच कर रही है."
उन्होंने आगे कहा, "बुरी यादें मैटर नहीं करतीं, अच्छी यादें लेकर जा रहे हैं. जो भी जांच की है वो सुप्रीम कोर्ट को बताएंगे. जांच के बारे में नहीं बोलूंगा और ना ही मुंबई पुलिस पर कोई कमेंट करूंगा. देश की सारी पुलिस एक जैसी है."
"I would say I wasn't quarantined, the investigation was quarantined. Investigation of Bihar Police was obstructed," says Tiwari. https://t.co/BV5CnDgbnu pic.twitter.com/vq9KubTazV - ANI (@ANI) August 7, 2020 पटना पुलिस ने BMC पर लगाया आरोप मालूम हो कि सुशांत मामले की जांच के लिए पटना पुलिस (Patna Police) का नेतृत्व करने मुंबई पहुंचे बिहार के IPS ऑफिसर विनय तिवारी को मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने क्वारंटीन कर दिया था. पटना पुलिस ने तिवारी को जबरन क्वारंटीन किए जाने का आरोप BMC पर लगाया है. फिलहाल, BMC ने विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त कर दिया है और उन्हें 8 अगस्त से पहले मुंबई छोड़ने को कहा गया है. पटना लौट रहे विनय तिवारी विनय तिवारी शुक्रवार को पटना लौट रहे हैं. चार अन्य अधिकारी कल पटना वापस लौटे थे. बीएमसी के रिलीज किए जाने पर विनय तिवारी ने कहा, "बीएमसी ने मुझे टेक्स्ट मैसेज के जरिए जानकारी दी कि मैं बाहर जा सकता हूं. मैं अब पटना जाऊंगा." चूंकि अब सुशांत सिंह राजपूत का केस की जांच गुरुवार से CBI ने शुरू कर दी है, तो ऐसे में अब विनय तिवारी का मुंबई में कोई काम नहीं है. इसी के चलते बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) ने बीएमसी को पत्र लिखकर एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने की बात कही थी. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
"I would say I wasn't quarantined, the investigation was quarantined. Investigation of Bihar Police was obstructed," says Tiwari. https://t.co/BV5CnDgbnu pic.twitter.com/vq9KubTazV
- ANI (@ANI) August 7, 2020
पटना पुलिस ने BMC पर लगाया आरोप
मालूम हो कि सुशांत मामले की जांच के लिए पटना पुलिस (Patna Police) का नेतृत्व करने मुंबई पहुंचे बिहार के IPS ऑफिसर विनय तिवारी को मुंबई महानगर पालिका (BMC) ने क्वारंटीन कर दिया था. पटना पुलिस ने तिवारी को जबरन क्वारंटीन किए जाने का आरोप BMC पर लगाया है. फिलहाल, BMC ने विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त कर दिया है और उन्हें 8 अगस्त से पहले मुंबई छोड़ने को कहा गया है.
पटना लौट रहे विनय तिवारी
विनय तिवारी शुक्रवार को पटना लौट रहे हैं. चार अन्य अधिकारी कल पटना वापस लौटे थे. बीएमसी के रिलीज किए जाने पर विनय तिवारी ने कहा, "बीएमसी ने मुझे टेक्स्ट मैसेज के जरिए जानकारी दी कि मैं बाहर जा सकता हूं. मैं अब पटना जाऊंगा." चूंकि अब सुशांत सिंह राजपूत का केस की जांच गुरुवार से CBI ने शुरू कर दी है, तो ऐसे में अब विनय तिवारी का मुंबई में कोई काम नहीं है. इसी के चलते बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Headquarter) ने बीएमसी को पत्र लिखकर एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त करने की बात कही थी.