रोहतास। स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान जिला इकाई का वर्चुअल सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हुआ, जिसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। संगठन के अगले सत्र के लिए सुनील शरद को दोबारा अध्यक्ष पद की •ाम्मिेवारी सौंपी गई। शिवकुमार सोनी को महामंत्री तथा बिट्टू सोनी व अमर सोनी को उपाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा संतोष सोनी को डेहरी नगर अध्यक्ष व विक्की सोनी को महामंत्री मनोनीत किया गया।
सम्मेलन में रिकु सोनी को प्रदेश का प्रधान संगठन सचिव बनाया गया। बताते चलें कि गत कई वर्षों से रिकू सोनी काफी मजबूती से अपना योगदान स्वर्णकार समाज ही नहीं, बल्कि अन्य सामाजिक संगठनों को भी देते हैं। प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि इनके प्रधान संगठन सचिव मनोनीत होने पर संगठन प्रदेश में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा। वर्चुअल सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, फ़ल्मि जगत से एक्टर राहुल वर्मा, गायक सरोज सोनी समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। पदाधिकारियों के चयन पर सच्चिदानंद प्रसाद, उमेश सोनी, राजकुमार सोनी, विष्णु सोनी, कन्हैया लाल सोनी, अमरनाथ सोनी, संतोष सोनी, रवि कश्यप समेत अन्य ने बधाई दी।
सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस