सेविला ने यूरोपा लीग में रोमा के हराया

बर्लिन, 7 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के फुटबाल क्लब सेविला ने रोमा को 2-0 से हराकर यूरोपा लीग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च में मुकाबले का पहला लेग रद्द हो जाने के बाद एक लेग का ही यह मुकाबला खेला जाना था। इसलिए, यूईएफए ने जर्मनी के डुइसबर्ग में तटस्थ स्थान पर गुरुवार को इस मुकाबले को आयोजित कराने का फैसला किया।

सेविला ने इस मुकाबले में अच्छी शुरूआत की और शुरू से ही मैच पर अपनी पकड़ बनाए रखी। सेविला के लिए सर्जियो रेगुइलन ने 21वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। टीम ने इसके बाद 44वें मिनट में यूसुएफ एन नेसारी के गोल के सहारे अपनी बढ़त को दोगुना कर दिया।
सेविला की टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और जीत अपने नाम कर ली। क्वार्टर फाइनल में सेविला का सामना अब अगले मंगलवार को ओलंपियाकोस या फिर वोल्वरहॉम्पटन से डुइसबर्ग में होगा।

अन्य समाचार