एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में 6 नागरिक घायल

श्रीनगर, 7 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी गोलाबारी में छह नागरिक घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने तंगधार और रंगवर्ड में गोलाबारी की जिससे इन दोनों क्षेत्रों में तीन-तीन भारतीय नागरिक घायल हो गए।

एसएसपी कुपवाड़ा ने कहा, छह घायल नागरिकों को निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है।
घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
इससे पहले दिन में, पाकिस्तान ने कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब रक्षा चौकियों और असैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाने के लिए लंबी दूरी के मोर्टार और छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर युद्धविराम उल्लंघन का सहारा लिया।
-आईएएनएस

अन्य समाचार