नई दिल्ली: हमारी शास्त्रों में बहुत कुछ लिखा है और इसमें बताया गया है की आपका जीवन सुखी है अगर आपके पास ये चीजे हैं तो-
कहा गया है की पहला सुख निरोगी काया और ये पूरी तरह से सही है| जब आप स्वस्थ हिंगे तो आप बाकी चीजो को देख और महसूस कर सकेगे|
कहा गया है की दूजा सुख घर में माया यानी की आपके पास पैसा हो| इस कलियुग में जब पैसे से स्टेटस बनता है तो आपके पास वो होना चहिये|
कहा गया है की तीजा सुख सुलक्षणा नारी यानी की आपकी पत्नी ऐसी ही जिसके अंदर अच्छे लक्षण हो और वो संस्कारी हो| इससे आपका घर स्वर्ग बनता है|
शास्त्र में बताया गया है की चौथा सुख पुत्र आज्ञाकारी यानी की आपका पुत्र आपकी बातों को माने ऐसा होना चहिये| अगर पुत्र सही नहीं तो आप कितना भी धन संचय कर लें तो आप सुखी नहीं रह सकेगे|
ं-
अंजीर एनीमिया को दूर करने में असरकारक है