कोवैक्सीन के बाद देश की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन 'जायकोव- डी' का ट्रायल तेजी से किया जा रहा है. इसे भारतीय फार्मा कम्पनी जायडस कैडिला ने तैयार किया है. वैक्सीन के फर्स्ट फेज का ट्रायल पूरा हो गया है.
कम्पनी का दावा है कि अब तक हुए ट्रायल के दौरान वैक्सीन सुरक्षित पाई गई है. इसका सेकंड फेज का ह्यूमन ट्रायल गुरुवार यानी 6 अगस्त से प्रारम्भ हो गया है.
कम्पनी के चेयरमैन पंकज आर पटेल के मुताबिक, वैक्सीन का ट्रायल जिन वॉलंटियर्स पर हुआ है उन पर 7 दिन तक लगातार नजर रखने के बाद वैक्सीन सुरक्षित पाई गई.
अब बड़ी संख्या में लोगों पर होगा ट्रायल पटेल के मुताबिक, बेहतर नतीजे आने के बाद अब सेकंड फेज का ट्रायल ज्यादा लोगों पर किया जाएगा. इस दौरान इसकी रोग से बचाने की क्षमता व इम्युनिटी रेस्पॉन्स को परखा जाएगा.
पिछले महीने मिली थी ह्यूमन ट्रायल की अनुमति जायडस कैडिला को पिछले महीने वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के लिए अनुमति मिली थी. हिंदुस्तान बायोटेक के बाद यह दूसरी कम्पनी है जिसे अगले चरण के ह्यूमन ट्रायल की मंजूरी मिली है. हिंदुस्तान बायोटेक ने आईसीएमआर व नेशनल इंस्टीट्यूट आफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार की है.
कोरोना वैक्सीन से संबंधित ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं