एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) प्राइम सस्पेक्ट हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती को आज पूछताछ के लिए बुलाया था. हालांकि रिया ने ईडी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था और कुछ और समय की मांग की थी. रिया की इस रिक्वेस्ट को ईडी ने खारिज कर दिया था, जिसके बाद रिया को पेश होना पड़ा.
रिया चक्रवर्ती अपना दर्ज कराने के लिए ईडी के अधिकारियो से मिलने पहुंच चुकी हैं. रिया के वकील सतीश ने कहा कि रिया कानून का पालन करने वाली नागरिक हैं. यह देखते हुए कि ईडी ने मीडिया को सूचित किया है कि रिया की मांग को खारिज कर दिया गया है, इसलिए वो ईडी में नियत समय और तारीख पर उपस्थित हुए हैं.
ईडी को एप्लीकेशन देकर मांगी बाद की तारीख
रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की सुनवाई तक अपने बयान को पोस्टपॉन्ड करने की मांग की थी. रिया के वकील ने ईडी को एप्लीकेशन देकर बाद की तारीख मांगी है, ताकि सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी हो जाये. हालांकि रिया की मांग को ईडी ने खारिज कर दिया है और उन्हें जांच में सहयोग करने को कहा है. ईडी का कहना है कि कोई छूट नहीं दी जाएगी.
सिद्धार्थ पिठानी को भी ईडी का समन
ईडी का कहना है कि रिया चक्रवर्ती को आज सुबह साढ़े 11 बजे तक पूछताछ के लिए हाजिर होना होगा. अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें नया समन भेजा जाएगा. इतना ही नहीं ईडी ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को भी समन भेजा है. सिद्धार्थ को कल यानि शनिवार को ईडी के सामने पेश होना होगा.
ईडी के सूत्रों के हवाले से ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स में लिखा गया है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से संबंधित चार में से दो बैंक खातों से पैसा रिया चक्रवर्ती को ट्रांसफर किया गया है. ईडी अभिनेता की वित्तीय स्थिति की जांच कर रही है, ताकि मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना पर गौर किया जा सके.
ट्रोल्स के निशाने पर रिया
सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. पुलिस को शक था कि यह आत्महत्या का मामला है, लेकिन सुशांत के चाहने वालों ने इस मौत को बॉलीवुड के नेपोटिज्म से प्रभावित बताया. रिया चक्रवर्ती भी तभी से ट्रोल्स के निशाने पर हैं.
इतना ही नहीं सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत पटना में एफआईआर भी दर्ज कराई है. हालांकि रिया ने पटना के केस को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिस पर फैसला आना अभी बाकी है. इस बीच अब यह मामला सीबीआई को ट्रांसफर किया जा चुका है. गुरुवार से सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है.