बारिश का मौसम आ गया है। दिन पर दिन बारिश तेज होती जा रही है। ऐसे में आप जानते ही होंगे बारिश के दौरान पैरों में फंगल संक्रमण होने का खतरा भी बढ़ जाता है।
जी हाँ, इस मौसम में पैर लंबे समय तक बारिश के कारण जमा गंदे पानी के सम्पर्क में रहता है व ऐसे में फंगल इंफेक्शन हो जाता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं इससे बचने के घरेलू उपाय। आइए जानते हैं।
पैरों में फंगल संक्रमण होने पर क्या करें-
हल्दी के गुण से मिलेगा लाभ: अगर पैरों में फंगल संक्रमण हो तो हल्दी लगा सकते हैं। जी दरअसल हल्दी में ऐंटीबैक्टीरियल व ऐंटीफंगल गुण पाए मिलते है जिससे फंगल संक्रमण समाप्त हो जाता है।
मुल्तानी मिट्टी: पैरों में फंगल संक्रमण हो गया है तो मुल्तानी मिट्टी लगा सकते हैं। जी दरअसल यह रक्त संचरण को बढ़ा देती है व स्कीन के स्वास्थ्य में भी सुधार करने में सहायक होती है। आप इसके पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी, नीम व लैवेंडर के ऑयल का प्रयोग करें।
नींबू या प्याज का लोशन: पैरों में फंगल संक्रमण हो जाए तो नींबू लगा सकते हैं। जी दरअसल इसमें ऐंटीऑक्सिडेंट्स मिलते हैं व इसमें ऐंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। आप इसे लगाने के लिए नींबू का रस, सिरका व ग्लिसरीन मिलाकर लगा सकते हैं।
मेहंदी व गुलाब जल का पेस्ट: पैरों में फंगल संक्रमण होने पर मेहंदी पाउडर व गुलाब जल को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद लगा ले फायदा होगा। जी दरअसल मेहंदी एक प्राकृतिक उपचारक है, व इसमें ऐसे ऐंटीसेप्टिक गुण मिलते हैं।