मधेपुरा। थाना क्षेत्र के मझहरपट्टी में सुसराल आए मु. गुलजार (29) की हत्या कर दी गई। हत्या किस तरीके से की गई है यह गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। वहीं, मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या साजिश के तहत जहर खिलाकर करने की आशंका जताई है। हत्या के बाद युवक की पत्नी का अन्य युवक से प्रेम प्रसंग के मामले की बातें भी सामने आ रही है। इसको लेकर युवक की मां फिरोजा खातून ने ग्वालपाड़ा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
आवेदन में फिरोजा खातून ने बताया कि 40 दिन पहले उसका पुत्र गुलजार गोवा से घर आया था। उसके बाद 20 दिन से अपने ससुराल मझहरपट्टी उदाकिशुनगंज में ही रह रहा था। इस बीच दो अगस्त को मेरे पोता सादिल की मौत की सूचना मिली। उसके बाद मंगलवार की देर रात बेटे मु. गुलजार की तबियत भी खराब होने की सूचना मिली। उसके बाद बुधवार को ग्रामीणों के साथ अपने बेटे को देखते मझहरपट्टी पहुंची। बेटे के बारे में पूछताछ करने पर उनलोगों ने किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी, लेकिन कुछ देर बाद एंबुलेंस से बेटे के शव उतारे जाने पर मौत होने की सूचना मिली है। फिरोजा खातून ने अपनी पुत्रवधू सबूका परवीन, मु. रूसार नामक युवक और दो अन्य पर अपने बेटे मु. गुलजार की हत्या करने के मामले में आरोपित बनाया है। थानाध्यक्ष से मामले की जल्द जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
आत्महत्या नहीं सुशांत की हुई है हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस