बोतलबंद पानी का सेवन आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायी हो सकता है। हम यह सोचते हैं कि बोतलबंद पानी बहुत शुद्ध होता लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। ये पानी कैंसर के साथ कई गंभीर रोग भी आपको दे सकता है। एक अध्ययन के मुताबिक पानी को साफ करने में प्रयोग किए जानेवाले खतरनाक रसायनों की मौजूदगी इन बोतलों में बहुत अधिक पाई जा रही है।
क्लोराइड : इसमें क्लोराइड अत्यधिक मात्रा में पाई जाती है, जिससे आंत, लीवर तथा किडनी को बहुत हानि पहुंचती हैं।
गर्भाशय से संबंधित कई रोग : महिलाओं के लिए बोतलबंद पानी बहुत अधिक नुकसानदायी होता है। इसे उन्हें गर्भाशय से संबंधित कई गंभीर रोग हो सकते है।
मानसिक कमजोरी : एक ताज़ा अध्ययन के अनुसार बोतलबंद पानी पीने से मानसिक कमजोरी, मांसपेशियां में ऐंठन तथा सिरदर्द जैसे कई सारे गंभीर रोग हो सकते है।