Health Tips: कार्डिएक अरेस्ट एक ऐसी दिल से संबंधित बीमारी है जो एकदम अचानक से आती है. इसमें व्यक्ति के दिमाग और शरीर के सभी अंगों में ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है और दम घुटने की वजह से व्यक्ति की मौत हो जाती है. यहां बता दें कि कार्डिएक अरेस्ट और हार्ट अटैक दोनों ही अलग-अलग बीमारियां होती हैं. आज की खराब जीवनशैली और खानपान कार्डिएक अरेस्ट के प्रमुख कारणों में से एक है. ऐसे में आपको समय-समय पर अपनी सेहत की जांच कराते रहना चाहिए क्योंकि आपकी छोटी सी लापरवाही किसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है, तो आइए आज हम आपको कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण, कारण और बचाव के तरीकों के बारे में बताने जा रहें हैं.
कार्डिएक अरेस्ट के लक्षण- -सांस फूलना -घबराहट महसूस होना -सीने में दर्द होना -चक्कर आना -बेहोश होना -बेचैनी महसूस होना -तनाव होना
तनाव आपके हार्ट पर बहुत बुरा प्रभाव डालती है जिससे आपका दिल धीरे-धीरे वीक होने लगता है और फिर अचानक से ही कार्य करना बंद कर देता है.
हाई ब्लड प्रेशर के कारण अगर आप किसी भी चीज़ के लिए बहुत ज्यादा टेंशन लेते गैं तो यह आपकी सेहत के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता है.
कार्डिएक अरेस्ट के बचाव -हर रोज व्यायाम करें. -बैलेंस डाइट अपनाए. -तनाव व चिंता से बचें. -कोलेस्ट्रॉल को न बढ़ने दें. -ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखें -समय हेल्थ चेकअप कराते रहें. -वजन नियंत्रित करें.
Chanakya Niti: इन सीमाओं को कभी नहीं लांघना चाहिए, दूसरे लोग समझते हैं गंदी आदत