मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन लॉकडाउन के दिनों में अपने नए म्यूजिक पर काम कर रही थीं और अब वह इसे रिलीज करने के लिए तैयार हैं। श्रुति के इस नए ओरिजिनल गीत का शीर्षक एज है जो उनके ईपी यानि कि एक्टेंडेड प्ले का भी हिस्सा है जिस पर काम जारी है और इसे अब अगले साल तक जारी किया जाएगा।
म्यूजिक को लेकर श्रुति का कहना है कि इसमें हमेशा से ही उनकी रूचि रही हैं।
वह कहती हैं, संगीत मेरे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है और इसे प्रस्तुत कर पाने के लिए खुद को धन्य महसूस कर रही हूं। एज आपके अंदर के कोलाहल और खूबसूरत हिस्सों को स्वीकारने और इसे चित्रित करने के बारे में है जो कि अपूर्ण हैं। जब आप दूसरों में परफेक्शन को देखना बंद कर देते हैं तो खुद को स्वीकार करने लगते हैं।
गाने को लिखने व गाने के अलावा श्रुति ने सिद्धि पटेल के साथ मिलकर इसे रिकॉर्ड किया है और फिल्माया है। सिद्धि वीडियो के निर्देशक और सम्पादक हैं।
गीत को 8 अगस्त जारी किया जाएगा।
-आईएएनएस