सैनिटाइजर में मौजूद ये एक खतरनाक चीज आपके स्वास्थ्य को पहुंचा सकती है नुकसान

कोरोनावायरस संक्रमण के प्रकोप से प्रकोप से पूरी दुनिया पिछले 6 महीनों से जूझ रही है. दुनिया के हेल्थ एक्सपर्ट और साइंटिस्ट सभी कोरोना से निपटने के लिए दवा बनाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर फिलहाल इसका कोई इलाज सामने आता दिखाई नहीं दे रहा है. कोविड-19 का पहला केस सामने आए हुए छह महीने हो गए हैं और दुनिया भर के हेल्थ एक्सपर्ट अभी भी इस संक्रामक महामारी के इलाज के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं, तो आइए आज हम आपको सैनिटाइजर के इस्तेमाल से आपकी सेहत को होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे हैं.

आखिर में आपको यह समझने की जरूरत है कि कम से कम 20 सेकंड के लिए साबुन और पानी से आपके हाथों को अच्छी तरह से धोना किसी भी हैंड सैनिटाइज़र की तुलना में बेहतर होता है. आप हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल सिर्फ तभी करें, जब हैंडवाशिंग के लिए साफ पानी या साबुन उपलब्ध न हो. इसके अलावा अगर आप बाजार में उपलब्ध हाथ सैनिटाइजर को खरीदते हैं तो उसकी कुल अल्कोहल सामग्री कम से कम 60 प्रतिशत तक होनी चाहिए.
Chanakya Niti: इन सीमाओं को कभी नहीं लांघना चाहिए, दूसरे लोग समझते हैं गंदी आदत

अन्य समाचार