क्या आपने अपने निप्पल को कभी ध्यान से देखा है? निप्पल देखकर आप अपने हेल्थ के बारे में पता लगा सकते हैं, कि आपकी हालत कितनी सामान्य है या सिरियस है! निप्पल के ड्राई होने से लेकर उल्टा होने तक कई मामलों के बारे में गायनाकॉलोजिस्ट बता रही हैं।
- निप्पल के चारो तरफ बाल का रंग गहरा होने से चिंता की बात नहीं लेकिन जब इसका साइज बदलने लगता है तब वह दर्द भी दे सकता है या खुजली भी हो सकती है, शायद ये किसी तरह के इंफेक्शन होने का इशारा हो सकता है। इसलिए बिना देर किये डॉक्टर से साथ संपर्क करें।
- अगर एक्सरसाइज करने के बाद आपके निप्पल में लाल दाग पड़ रहे हैं या ड्राई हो रहे हैं, तो ये सामान्य है। लेकिन अगर ये परेशानी बिना किसी एक्टिविटी के बाद भी बरकरार रहता है तो ये पैगेट डिज़ीज का संकेत हो सकता है। ये विरल प्रकार का कैंसर जो निप्पल में होता है।
- शिशु को ब्रेस्टफिडिंग करवाने के पहले हफ़्ते में निप्पल में दर्द, जलन या कंपन होने की आशंका रहती है। अगर आपके ब्रेस्ट या निप्पल में दर्द हो रहा है तो इसका मतलब ये है कि आपका बेबी अच्छी तरह से दूध चूसकर नही पी पा रहा है। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल के एक अध्ययन के अनुसार ये बैक्टिरीयल इंफेक्शन का भी संकेत हो सकता है।
- अगर ब्रेस्ट के निप्पल में कहीं भी लंप नजर आ रहा है तो ये कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसलिए अगर आपको कहीं ये लक्षण नजर आता है तो बिना देर किये डॉक्टर से सलाह लें।
- क्या आपको पता है कि निप्पल भी मुड़ सकते हैं! यानि निप्पल के मुड़कर त्वचा में घुस जाने जैसा नौबत आता है। वैसे तो किसी-किसी का निप्पल जन्म से मुड़ा हुआ होता है लेकिन अगर बाद में ये लक्षण दिख रहा तो तुरन्त डॉक्टर से संपर्क करने की ज़रूरत होती है।