लखीसराय। गुरुवार को स्थानीय बाजार के तिलक नगर में जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय महतो के आवास पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक जिला अध्यक्ष मु. जैनुल हक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कमेटी का विस्तार किया गया। जैनुल हक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चलाई गई जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कब्रिस्तान की घेराबंदी, मैट्रिक एवं इंटर के छात्रों के लिए प्रोत्साहन राशि तथा तालीमी मरकज टोला में खोला गया। उन्होंने कमेटी के पदाधिकारियों से अधिक से अधिक अल्पसंख्यकों को जदयू से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तनवीर अख्तर के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष के पद पर अब्दुर्रहमान, सूर्यगढ़ा प्रखंड अध्यक्ष मु. इस्तियाक, जिला प्रवक्ता मु. अब्दुल अब्दुल्ला, जिला महासचिव मु. सलाउद्दीन को बनाया गया। मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विकास कुमार, प्रखंड अध्यक्ष मुसहरु महतो निषाद, जमीम, मनोहर, फिरदोस, शरीक, नौसाद, जुनेद आलम, शैयद असर्फी, रफीक, सद्दाम, अरमान व धर्मेन्द्र कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
मनोज सिन्हा को उप राज्यपाल बनाए जाने पर खुशी यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस