कोरोना के बाद चीन में अपने पैर पसार रहा है ये खतरनाक वायरस, इतने लोगों की ले चुका है जान

इंटरनेट डेस्क। दुनिया में कोरोना वायरस का कहर थमा भी नहीं है कि अब चीन में अब एक और संक्रामक बीमारी अपने पैर फैलाती हुई नजर आ रही है। चीन में यह बीमारी अब तक सात लोगों की जान ले चुकी है। जबकि 60 से अधिक संक्रमित बताए जा रहे हैं।


चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार, टिक-जनित इस बीमारी के एक व्यक्ति से दूसरे में फैलाने की आशंका को देखते हुए देश में अलर्ट जारी किया जा चुका है।
खबरों के अनुसार, पूर्वी चीन के जिआंगसु प्रांत में इस साल की पहली छमाही में 37 से अधिक व्यक्ति एसएफटीआई वायरस से संक्रमित पाए गए थे। अब पूर्वी चीन के अनहुई प्रांत में भी 23 लोग इस वायरस से संक्रमित मिले हैं। इस वायरस का चीन में साल 2011 में पता चल गया था।
वैज्ञानिकों का मानना है कि एसएफटीआई वायरस का संक्रमण पशुओं के शरीर पर चिपकने वाले टिक जैसे कीड़े से मनुष्य में फैल सकता है।

अन्य समाचार