अगर आप सावन या किसी भी तरह का व्रत करते हैं तो कई बार दिन में भूख लगने लगती है या फलाहार में कुछ चटपटे स्नैक्स खाने की इच्छा होती है इसलिए आज हम आपके लिए केले के चिप्स की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आपको जरूर ट्राई करनी चाहिए।
आवश्यक सामग्री
बनाने की विधि
- सबसे पहले केलों को अच्छे से धोकर उन्हें छील लें। - इसके बाद कढ़ाही में तेल गर्म करें। आपको इसके बाद केले को बारीक काटना है जिस से ये चिप्स की शेप में कट जाएं। - डीप फ्राई करने के बाद उसे एल्युमिनियम फॉयल पेपर पर निकाल लें। - इसके बाद इस पर सेंधा नमक भुरक दें। - लीजिए आपको फलाहारी चिप्स बनकर तैयार है।