काम की बात: हर नशे की लत होगी दूर, बस इस चीज का करें सेवन

नई दिल्ली: आजकल नशा काफी आम होता जा रहा है. अगर आपके आसपास भी कोई नशे का आदी है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. कैसा भी नशा हो आज हम आपको ऐसा नुस्खा बताएंगे जो हर नशे से आपको बचाएगा. जी हां हम बात कर रहे हैं मुनक्का की. मुनक्का से आप हर नशे की लत को दूर कर सकते हैं.

ऐसे करें इस्तेमाल
जिन लोगों को नशे की लत होती है उनकी इस लत को दूर करने में मुनक्का सहयोग करती है. मुनक्का में मिलाइए, काली मिर्च, छोटी इलायची और दालचीनी. इसे अच्छी तरह से पीसकर इसके पाउडर से बनाइए गोली. इस गोली को चूसते रहेंगे तो आपकी नशे की प्रवृति और गुटखा, पान मसाला, तंबाकू जैसी चीजों को छोड़ने में भी आराम मिलेगा. इन गोलियों को चूसने से नशे के कारण आईं शरीर की कमजोरियां भी दूर होती हैं. मुनक्का खाने से पाचन प्रक्रिया भी अच्छी होती है.
Health Tips: मॉनसून में फ्लू से बचने के लिए इन 5 चीजों का करें सेवन, बढ़ेगी इम्यूनिटी Health Tips: इन फूड्स का सेवन करने से बढ़ता है शरीर में खून, जानिए इसके बारे में

अन्य समाचार