बीईएल की सीएसआर पहल के तहत कर्नाटक में सरकारी विद्यालयों को मिली 'स्मार्ट क्लास' की सुविधा

बेंगलुरु। रक्षा क्षेत्र की नवर' कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने कॉरपोरेट सामजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल के तहत कर्नाटक के यादगीर जिले के 122 सरकारी माध्यमिक विद्यालयों को 'स्मार्ट क्लास' की सुविधा दी है। बीईएल ने बताया कि सौर ऊर्ज़ा से युक्त इन स्मार्ट क्लास की कुल लागत 3.84 करोड़ रुपये है। कंपनी द्बारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बीईएल की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व पहल से 13,००० बच्चों को फायदा होगा। बीईएल द्बारा सरकारी स्कूलों में मुहैया कराई गई स्मार्ट क्लास सुविधा में 5० इंच का एलईडी टीवी, सहायक उपकरण के साथ सीपीयू, ग्रीन बोर्ड और एलईडी लाइट्स शामिल हैं। ये स्मार्ट क्लास बैटरी के साथ एक स्टैंडअलोन सोलर पीवी पावर सिस्टम द्बारा संचालित हैं।

अन्य समाचार