मुंबई में पिछले 48 घंटो से लगातार तेज़ बारिश हो रही है जिसके चलते जगह-जगह पर जल भराव हो गया है. साथ ही तेज़ हवा के झोंको के कारण कई पेड़ गिर गए हैं जिससे काफी नुकसान हुआ है.
मुंबई के क्राफोर्ड मार्केट इलाके में मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर एक बड़े पेड़ के गिरने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं. इसमें ट्रक, टैक्सी सहित प्रायवेट गाड़ियां और पुलिस की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है.
अगले कुछ घंटे मुंबई में तेज़ बारिश की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए मुंबई और आसपास के इलाकों को रेड अलर्ट पर रखा गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज दोपहर में हाई टाइड की संभावना जताई है.
NDRF की 16 टीमें तैनात
लगातार बारिश से बने हालात के बाद NDRF ने 16 टीमों को महाराष्ट्र में तैनात किया है. मुंबई में 5 टीमें, कोल्हापुर में 4 टीमें, सांगली में 2 टीमें, और सतारा, ठाणे, पालघर, नागपुर, रायगढ़ में 1-1 टीम तैनात है. कोल्हापुर जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक़ बाढ़ की वजह से 9 राज्य राजमार्ग सहित 34 सड़कें ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई हैं। राजाराम बांध अभी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.
नायर अस्पताल हुआ पानी-पानी
मुंबई के नायर अस्पताल में भारी बारिश के वजह से पानी भर गया है. आईएमडी के अनुसार, कोलाबा में 331.8 मिमी और सांताक्रूज़ में पिछले 24 घंटों में 162.3 मिमी बारिश हुई. मुंबई शहर और उपनगरों में अगले 3 से 4 घंटों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.
Mumbai city & suburbs very likely to receive few spells of moderate to heavy rainfall during next 3- 4 hours. pic.twitter.com/Rzd0ufnJMV
- ANI (@ANI) August 6, 2020
आईएमडी ने जताई ये संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि मुंबई शहर में अगले 3-4 घंटों की बीच तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
- India Met. Dept. (@Indiametdept) August 6, 2020