मधेपुरा। पुरैनी प्रखंड की सभी नौ पंचायतों में जलजमाव की समस्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण जलजमाव की पीड़ा झेल रहे हैं। मूसलाधार बारिश के बाद तो स्थिति और भी बदतर हो जाती करती है। मुख्यालय सहित गणेशपुर पंचायत के कई वार्डों में सड़क व नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाने से स्थिति नारकीय बन गई है। जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ग्रामीण लगातार स्थानीय प्रशासन से पहल का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन समस्या के समाधान के लिए अबतक कोई आगे नहीं आ रहा है। लिहाजा आमलोगों की परेशानी एवं आक्रोश इन दिनों चरम पर है। बारिश के पानी से इन दिनों थाना, प्रखंड व अंचल कार्यालय, खेल मैदान, सहनी चौक के अलावा खासकर गणेशपुर पंचायत के कई वार्डों की स्थिति नारकीय बन चुकी है। जलजमाव की समस्या का निदान नहीं होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने अविलंब जल निकासी की समुचित व्यवस्था कर जल-जमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है।
झपट्टामारों ने उड़ाए 20 हजार रुपये यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस