लखीसराय । बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई लखीसराय के अध्यक्ष राकेश कुंदन एवं टेट एसटेट के जिला अध्यक्ष अजय रजक के संयुक्त नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह से भेंट करके उन्हें शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया। औपचारिक वार्ता में प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान उपेंद्र कुमार सिंह के देहांत के बाद उनके संभाग के प्रभार के लिए जिलाधिकारी लखीसराय को पदस्थापित जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों की सूची फाइल के साथ उन्हें दिया गया है। जिला सचिव सत्यप्रकाश ने बताया कि कार्य आवंटन के बाद ही नियोजित शिक्षकों के वेतन आवंटन की राशि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के खाता में जाएगी। उसके बाद ही शिक्षकों का वेतन एडवाइस के द्वारा बैंक भेजा जाएगा। यही विभागीय नियम हैं। मात्र एक महीने की राशि का आवंटन हुआ है जबकी शिक्षकों का वाजिब वेतन लगभग चार महीने का होता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस