रोहतास : थाना क्षेत्र के बम्हौर गेट के पास बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर व ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया । मृतक नागेन्द्र पासवान (35) वर्ष चेनारी थाना क्षेत्र के चंद्रकैथी गांव का निवासी था।
बताया जाता है कि नागेन्द्र पासवान ट्रैक्टर द्वारा कुदरा से अपने गांव वापस लौट रहे थे कि अचानक बम्हौर गेट के पास पीछे से ट्रक कंटेनर ने ठोकर मार दी । जिससे ट्रैक्टर का इंजन रोड पर ही पलट गया जिसमें दब कर उसकी मौत हो गई । वही ट्रैक्टर चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया । थानाध्यक्ष गिरीश कुमार ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है । वही शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया है ।
राम मंदिर शिलान्यास पर शहर में उत्सव, रचा इतिहास यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस