हर साल की तरह इस बार भी हाथ में राखी बाँध कर ना घूमें, फैल सकता है कोरोना

-अमेरिका का दावा, भारत के BCG टिके से कोरोना हो रहा पस्त


रोग नियंत्रण केंद्र के अनुसार कोरोना वायरस के फैलने का सबसे मुख्य कारण पहले से किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आना होता हैं, इसलिए कोरोना से बचने के लिए सामाजिक दूरी, मास्क और ग्लव्स का प्रयोग करने के लिए कहा जाता हैं। कोरोना वायरस को लेकर हुए शोध के अनुसार कोरोना वायरस का संक्रमण प्लास्टिक या स्टील की सतहों पर कई दिनों तक टिक सकता हैं, इसके अलावा कोरोना वायरस किसी भी तरह के कपड़ें या ऐसी जगज जहां नमी रहती हैं वहां हो सकता हैं।
ज्यादातर राखियां धागे और प्लास्टिक से मिल कर बनी होती हैं, ऐसे में राखी के द्वारा वायरस फैलने का खतरा बढ़ जाता हैं, उदाहरण के लिए मानिए कि आप कहीं बाहर गए हैं और गलती से वायरस आपकी राखी में आ गया तो जब उसके बाद आप घर आएंगे तो आपकी राखी से ये वायरस आपके घर में फैल सकता हैं इसके अलावा उसी राखी से वायरस आपके शरीर में भी प्रवेश कर सकता हैं।
-सावधान! 6 तरह का है कोरोना वायरस, सभी के लक्षण भी अलग

इसके अलावा हाथ में बंधी राखी में वायरस होने से अक्सर जब हम अपने चेहरे पर हाथ लगाते हैं तो राखी से शरीर में वायरस फैल सकता हैं, इसके अलावा राखी बार-बार गीली होने से भी संक्रमण होने का खतरा रहता हैं। राखी के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए अपनी राखी को तुरंत डस्टबिन में डाल दीजिए क्योंकि अगर आप राखी हाथ से उतारकर घर में कही और रख देंगे तो गलती से कोई उसे छू लें तो उन्हें भी बीमारी होने का खतरा रहता हैं। इसके अलावा अपने घर के बाकी सदस्यों को भी राखी उतार कर रखने के लिए कहें, राखी के अलावा आप नियमित रूप से इस्तेमाल में आने वाली चीजों को भी साफ करते रहें।

अन्य समाचार