कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे के अंदर 52509 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.
वहीं 857 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. देश में अब तक 1908254 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 586244 केस एक्टिव हैं. 1282215 मरीज रिकवर हो चुके हैं. अब तक 39795 मरीजों की मौत हो चुकी है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगभग 1 करोड़ 84 लाख 48 हजार के पार हो चुका है. साथ ही मौत का आंकड़ा 6 लाख 98 हजार से ज्यादा हो चुका है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
?Total #COVID19 Cases in India (as on August 5, 2020)
▶️30.72% Active cases (586,244)▶️67.19% Cured/Discharged/Migrated (1,282,215)▶️2.09% Deaths (39,795)
Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths
Via @MoHFW_INDIA pic.twitter.com/KpjwqBfoLd
- #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 5, 2020
- Brajesh Pathak (@brajeshpathakup) August 5, 2020