सिर दर्द के अनेक कारण हो सकते है |वर्तमान की इस व्यस्त लाइफस्टाइल में काम का इतना बोझ और टेंशन के कारण सिर दर्द होना बहुत लाजमी हैं
काम का बोझ और बेकार की टेंशन भी अनेक रोगों को जनम देती है | bp, थाइरोइड जैसे अनेक परेशानियों की जाध है टेंशन|
- टेंशन है तो आपको सिरदर्द व bp हो सकता है।
- खान-पान में लापरवाही से भी कब्ज हो सकता हैं,
- आंखों में खराबी या अन्य कारणों की वजह से भी सिर दर्द व म्य्ग्रें हो सकता हैं।
-तेज धूप लगने से भी हीट स्ट्रोक हो सकता हैं।
- बिना बचाव किए अगर आप धूप में जाते हैं तो आपको सिर दर्द हो सकता है।
- कुछ लोगों को कब्ज की वजह से सिर दर्द की शिकायत हो सकती हैं।
यह भी पढे-
ये तरीका चेहरे की झुर्रियों को हटाने में मददगार है