Ram Mandir Bhoomi Pujan LIVE: शिलान्यास कार्यक्रम में पूजन कर रहे PM, थोड़ी देर में होगी मुख्य पूजा

आज वो घड़ी क़रीब आ गई है, जिसका देश दशकों से इंतज़ार कर रहा है. आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत और साधु संतों समेत कई लोगों के सम्मिलित होने की उम्मीद है.

अयोध्या (Ayodhya) में प्रस्तावित राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए 'भूमिपूजन' आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 'शिला पूजन', 'भूमि पूजन' और 'कर्म शिला पूजन' करेंगे. मुख्य पूजा दोपहर 12.44 और 12.45 बजे के बीच 32-सेकंड के दौरान 'अभिजीत मुहूर्त' में आयोजित की जाएगी. माना जाता है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था. प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण की शुरुआत के प्रतीक के रूप में 40 किलो की चांदी की ईंट रखेंगे. मोदी के अयोध्या में लगभग तीन घंटे बिताने की संभावना है.
भूमिपूजन Latest Updates
- ANI (@ANI) August 5, 2020 सीएम योगी पीएम मोदी को रिसीव करने पहुंचे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्य पूजा दोपहर 12.45 बजे, कुछ देर में हुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 यह एक सिगनेचर कार्यक्रम है. यह आयोजन भारत की 'विविधता में एकता' की झलक देगा. यह अंतराल को पाट देगा और लोगों को एक साथ लाएगा. हम सब एक हैं-'वसुधैव कुटुम्बकम'-स्वामी चिदानंद सरस्वती - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत राम जन्मभूमि स्थल पर 'भूमि पूजन' के लिए मौजूद. - ANI (@ANI) August 5, 2020 चांदी की कुल्हाड़ी और चांदी की कन्नी से होगा भूमि पूजन. उत्तर प्रदेश: योग गुरु रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिदानंद महाराज अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं. - ANI (@ANI) August 5, 2020 लखनऊ से चॉपर के जरिए अयोध्या रवाना हुए पीएम मोदी. पीएम आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 500 साल पहले शुरू हुआ 'महायज्ञ' आज खत्म हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और संकल्प ने आज उन्हें पिछले 500 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा करके कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है: बीजेपी नेता उमा भारती - ANI (@ANI) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अयोध्या में राममंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां से चॉपर से जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020
- ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, मुख्य पूजा दोपहर 12.45 बजे, कुछ देर में हुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 यह एक सिगनेचर कार्यक्रम है. यह आयोजन भारत की 'विविधता में एकता' की झलक देगा. यह अंतराल को पाट देगा और लोगों को एक साथ लाएगा. हम सब एक हैं-'वसुधैव कुटुम्बकम'-स्वामी चिदानंद सरस्वती - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत राम जन्मभूमि स्थल पर 'भूमि पूजन' के लिए मौजूद. - ANI (@ANI) August 5, 2020 चांदी की कुल्हाड़ी और चांदी की कन्नी से होगा भूमि पूजन. उत्तर प्रदेश: योग गुरु रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिदानंद महाराज अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं. - ANI (@ANI) August 5, 2020 लखनऊ से चॉपर के जरिए अयोध्या रवाना हुए पीएम मोदी. पीएम आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 500 साल पहले शुरू हुआ 'महायज्ञ' आज खत्म हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और संकल्प ने आज उन्हें पिछले 500 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा करके कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है: बीजेपी नेता उमा भारती - ANI (@ANI) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अयोध्या में राममंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां से चॉपर से जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020
- ANI (@ANI) August 5, 2020 यह एक सिगनेचर कार्यक्रम है. यह आयोजन भारत की 'विविधता में एकता' की झलक देगा. यह अंतराल को पाट देगा और लोगों को एक साथ लाएगा. हम सब एक हैं-'वसुधैव कुटुम्बकम'-स्वामी चिदानंद सरस्वती - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत राम जन्मभूमि स्थल पर 'भूमि पूजन' के लिए मौजूद. - ANI (@ANI) August 5, 2020 चांदी की कुल्हाड़ी और चांदी की कन्नी से होगा भूमि पूजन. उत्तर प्रदेश: योग गुरु रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिदानंद महाराज अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं. - ANI (@ANI) August 5, 2020 लखनऊ से चॉपर के जरिए अयोध्या रवाना हुए पीएम मोदी. पीएम आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 500 साल पहले शुरू हुआ 'महायज्ञ' आज खत्म हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और संकल्प ने आज उन्हें पिछले 500 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा करके कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है: बीजेपी नेता उमा भारती - ANI (@ANI) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अयोध्या में राममंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां से चॉपर से जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020
- ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत राम जन्मभूमि स्थल पर 'भूमि पूजन' के लिए मौजूद. - ANI (@ANI) August 5, 2020 चांदी की कुल्हाड़ी और चांदी की कन्नी से होगा भूमि पूजन. उत्तर प्रदेश: योग गुरु रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिदानंद महाराज अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं. - ANI (@ANI) August 5, 2020 लखनऊ से चॉपर के जरिए अयोध्या रवाना हुए पीएम मोदी. पीएम आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 500 साल पहले शुरू हुआ 'महायज्ञ' आज खत्म हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और संकल्प ने आज उन्हें पिछले 500 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा करके कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है: बीजेपी नेता उमा भारती - ANI (@ANI) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अयोध्या में राममंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां से चॉपर से जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020
- ANI (@ANI) August 5, 2020 चांदी की कुल्हाड़ी और चांदी की कन्नी से होगा भूमि पूजन. उत्तर प्रदेश: योग गुरु रामदेव, स्वामी अवधेशानंद गिरि, चिदानंद महाराज अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर मौजूद हैं. - ANI (@ANI) August 5, 2020 लखनऊ से चॉपर के जरिए अयोध्या रवाना हुए पीएम मोदी. पीएम आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 500 साल पहले शुरू हुआ 'महायज्ञ' आज खत्म हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और संकल्प ने आज उन्हें पिछले 500 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा करके कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है: बीजेपी नेता उमा भारती - ANI (@ANI) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अयोध्या में राममंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां से चॉपर से जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020

- ANI (@ANI) August 5, 2020 लखनऊ से चॉपर के जरिए अयोध्या रवाना हुए पीएम मोदी. पीएम आज अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे. 500 साल पहले शुरू हुआ 'महायज्ञ' आज खत्म हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी की इच्छाशक्ति और संकल्प ने आज उन्हें पिछले 500 वर्षों में भारत का सबसे बड़ा नेता बना दिया है: एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में पीएम मोदी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. अयोध्या ने सभी को एक कर दिया है. अब ये देश पूरी दुनिया में अपना माथा ऊंचा करके कहेगा कि यहां कोई भेद-भाव नहीं है: बीजेपी नेता उमा भारती - ANI (@ANI) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अयोध्या में राममंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां से चॉपर से जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020
- ANI (@ANI) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंचे, अयोध्या में राममंदिर के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए यहां से चॉपर से जाएंगे. - ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020
- ANI (@ANI) August 5, 2020 राजस्थान की कांग्रेस विधायक कृष्ण पूनियां ट्वीट करके कहा राम के असली वंशज हम सब लोग है. क्योंकि आप सब जानते है कि हमारे समाज के लोग दिन में जितनी बार मिलते हैं उसी समय बार -बार राम राम हम बोलते हैं व राम का नाम सबसे ज़्यादा हम लेते हैं साथ ही हमारे पूर्वजों के नाम भी राम नाम पर ही है. उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल पर पहुंचे. Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE - ANI (@ANI) August 5, 2020 अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर में संत महात्माओं ने अपने स्थान पर आसन ग्रहण किया. राष्ट्र के लिए एक महत्वपूर्ण दिन। एक प्रतिज्ञा पूरी की गई. एक विरासत की पुष्टि हुई, जय श्री राम- विदेश मंत्री एस जयशंकर. - Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 5, 2020

Prime Minister Narendra Modi will perform 'Bhoomi Poojan' for #RamTemple at the site today. pic.twitter.com/1I42eqE5BE
- ANI (@ANI) August 5, 2020

- Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020 उज्जैन: अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास और राम मंदिर निर्माण की शुरुआत को लेकर महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने राम भगवान की आरती की. अपनी लाइसेंसी बंदूक से किये तीन हर्ष फायर. हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई. आपस में हैं भाई भाई! मेरा भारत महान, महान हमारा हिंदुस्तान. हमारे देश ने हमेशा विविधता में एकता की सदियों पुरानी विरासत को बरकरार रखा है, और हमें इसे अपनी आखिरी सांस तक संरक्षित रखना चाहिए-ममता बनर्जी Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2) - Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020 मैं मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा से बंधी हूँ. मुझे रामजन्मभूमी न्यास के वरिष्ठ अधिकारी ने शिलान्यास स्थली पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया है. इसलिये मैं इस कार्यक्रम में उपस्थित रहूंगी- उमा भारती. - Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020 पूजन के मौक़े पर पूरे देश को बधाई. भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे. उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने. आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे. जय श्री राम! जय बजरंग बली! -अरविंद केजरीवाल भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे। जय श्री राम! जय बजरंग बली! - Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकलकर एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट से उनका काफिला अयोध्या दौरे के लिए निकला है. - PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) August 5, 2020

Our country has always upheld the age-old legacy of unity in diversity, and we must preserve this to our last breath! (1/2)
- Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 5, 2020

- Uma Bharti (@umasribharti) August 5, 2020

भगवान राम का आशीर्वाद हम पर बना रहे। उनके आशीर्वाद से हमारे देश को भुखमरी, अशिक्षा और ग़रीबी से मुक्ति मिले और भारत दुनिया का सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बने। आने वाले समय में भारत दुनिया को दिशा दे।
जय श्री राम! जय बजरंग बली!
- Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 5, 2020
- PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोककल्याण मार्ग से निकले. अयोध्या दौरे पर जाने के लिए उनका काफिला ग्यारह मूर्ति मार्ग से एयरपोर्ट के लिए निकला है. वाशिंगटन डीसी में हिंदू समुदाय के लोग राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर खुशी मना रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर दो ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट के जरिए पीएम के आगमन को लेकर खुशी जाहिर की. श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम! - Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020 जैसाकि सर्वविदित है कि अयोध्या विभिन्न धर्मों की पवित्र नगरी व स्थली है, लेकिन दुःख की बात यह है कि यह स्थल राम-मन्दिर व बाबरी-मस्जिद जमीन विवाद को लेकर काफी वर्षों तक विवादों में भी रहा है. लेकिन इसका माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अन्त किया. साथ ही, इसकी आड़ में राजनीति कर रही पार्टियों पर भी काफी कुछ विराम लगाया. मा. कोर्ट के फैसले के तहत ही आज यहाँ राम-मंदिर निर्माण की नींव रखी जा रही है, जिसका काफी कुछ श्रेय मा. सुप्रीम कोर्ट को ही जाता है. जबकि इस मामले में बी.एस.पी का शुरू से ही यह कहना रहा है कि इस प्रकरण को लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट, जो भी फैसला देगा, उसे हमारी पार्टी स्वीकार करेगी. जिसे अब सभी को भी स्वीकार कर लेना चाहिये. बी.एस.पी की यही सलाह है- बीएसपी प्रमुख मायावती. - Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020 इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा. श्रीराम मंदिर के शिलान्यास से पूरी दुनिया के रामभक्तों का सपना साकार हो रहा है. आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाऐं. जय श्रीराम- अरुण गोविल - Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन एवं शिलान्यास के सुअवसर पर समस्त देश एवं प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री राम!- सचिन पायलट जय श्री राम! - Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020 राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें-शिवराज सिंह चौहान राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है। प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें। भारत के संविधान की मूल प्रति में मौलिक अधिकारों से जुड़े अध्याय के आरम्भ में एक स्केच है जो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम, माता सीता और भाई लक्ष्मण के रावण पर विजय प्राप्त कर अयोध्या वापसी का है. आज संविधान की इस मूल भावना को आप सभी से शेयर करने का मन हुआ-रवि शंकर प्रसाद - Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- PMO India (@PMOIndia) August 5, 2020

श्री अवधपुरी में दशरथ नंदन श्रीरामलला के भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण की बहुप्रतीक्षित अभिलाषा को पूर्ण करने हेतु उत्तर प्रदेश की पावन धरा पर पधार रहे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को समस्त राम भक्तों की ओर से राम-राम!
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 5, 2020

- Mayawati (@Mayawati) August 5, 2020

- Arun Govil (@arungovil12) August 5, 2020

जय श्री राम!
- Sachin Pilot (@SachinPilot) August 4, 2020
राम हमारे अस्तित्व हैं। राम हमारे आराध्य हैं। राम हमारे प्राण हैं। श्रीराम का नाम जपने से दु:खों का अंत और कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
आज की हर घड़ी मंगलदायी है। सम्पूर्ण जगत राममय हो गया है।
प्रभु श्रीराम सबका मंगल और कल्याण करें।
- Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020 भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी-अखिलेश यादव भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें! आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी. - Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020 भूमिपूजन के कार्यक्रम से पहले अयोध्या को सील कर दिया गया है. किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है. पीएम के कार्यक्रम तक अयोध्या में किसी को भी जाने की नही होगी अनुमति नहीं होगी. मीडिया को केवल मीडिया सेंटर राम की पेड़ी तक ही जाने की इजाजत दी गई है. अयोध्या जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाई है. साकेत महाविद्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर एसपीजी और एनएसजी की तैनाती की गई है. प्रभु श्रीराम अपनी ही जन्मभूमि पर अब काल्पनिक नही रहेंगे. यह केवल प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला नही है, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक गुलामी का अंत भी है-गिरिराज सिंह. - Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020 function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 5, 2020

भगवान शिव के कल्याण, श्रीराम के अभयत्व व श्रीकृष्ण के उन्मुक्त भाव से सब परिपूर्ण रहें!
आशा है वर्तमान व भविष्य की पीढ़ियां भी मर्यादा पुरूषोत्तम के दिखाए मार्ग के अनुरूप सच्चे मन से सबकी भलाई व शांति के लिए मर्यादा का पालन करेंगी.
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 5, 2020

- Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020

अन्य समाचार