Ram Mandir Bhoomi Pujan: समारोह से पहले दीपों से जगमगायी अयोध्या

अब वो घड़ी क़रीब आ गई है, जिसका देश दशकों से इंतज़ार कर रहा है. कल 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत और साधु संतों समेत कई लोगों को सम्मिलित होने की उम्मीद है.

भूमिपूजन को जो निमंत्रण पत्र सामने आया है उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तीन और नामों का जिक्र किया गया है, COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए इस लिस्ट में काफी छंटनी की गई है. इस दौरान पांच लोग ही मंच पर होंगे - पीएम मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महंत नृत्य गोपालदास.
देशभर से से आमंत्रित किए गए लोग इस समारोह में पहुंचेंगे. भूमिपूजन से जुड़े सभी Latest Updates के लिए आप हमारे साथ बने रहिए.
भूमिपूजन से जुड़े Latest Updates

The foundation stone laying ceremony of #RamMandir is tomorrow. The event will be attended by Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/J9QGMDcXfZ
- ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020

सकल आस्था के प्रतिमान रघुनंदन प्रभु श्री राम के मंदिर निर्माण हेतु आधारशिला रखे जाने की पूर्व संध्या पर आज संपूर्ण भारतवर्ष आह्लादित है।
यह दीपक श्री राम भक्तों के उल्लास से जगमग हैं।
जय श्री राम! pic.twitter.com/ZSIqb84bZI
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 4, 2020
- ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या में 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' के शिलान्यास समारोह में शामिल होंगे. समारोह से पहले, प्रधानमंत्री हनुमानगढ़ी में पूजा और दर्शन में भाग लेंगे. फिर श्री राम जन्मभूमि स्थल जाएंगे, जहां वह 'भगवान श्री रामलला विराजमान' की पूजा और दर्शन करेंगे. फिर वहां पारिजात का पौधा लगाएंगे और बाद में भूमि पूजन करेंगे. प्रधान मंत्री फाउंडेशन स्टोन का अनावरण करेंगे और 'श्री राम जन्मभूमि मंदिर' पर स्मारक डाक टिकट भी जारी करेंगे. राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या पहुंच चुके हैं. अयोध्या में आज दीपोत्सव मनाया जाएगा. राम की पेड़ी, हनुमान गढ़ी, तुलसी उपवन, हर मंदिर, हर मठ में जलाए जाएंगे दीपक. दोपहर से ही सड़को पर और सरयू किनारे दिए सजाए जा रहे थे. अयोध्या में भूमि पूजन में निमंत्रण ना मिलने से साध्वी प्राची निराश हो गई हैं. आयोध्या पहुचीं साध्वी ने कहा कि वो राम लला के दर्शन करने जाएंगी. उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को सबसे पहले गुंबद पे चढ़ने और कार सेवा करने वाली मैं ही थी. हमनें राम मंदिर के लिए बड़ा संघर्ष किया, कई यात्राएं की और अब भूमि पूजन का हिस्सा न बन पाने का मुझे मलाल है. साध्वी प्राची ने कहा कि उमा भारती का बयान मैंने सुना, उनकी बात सही है. कोठारी बंधुओ के अलावा कई लोगों के लहू से सरयू लाल हुई थी, उनको भी बुलाया जाना चाहिए था. रामजन्म भूमि के भूमि पूजन से पहले आज भोपाल में सिंधु सेना ने ईद गाह हिल्स स्थित भगवान राम के मंदिर को दियों से सजा कर, सभी को मिठाई बांटी. आर्ट ऑफ लिविंग ने बताया. "हमने मीडिया के जरिए सुना कि राम मंदिर भूमि पूजन समारोह में शामिल होने के लिए श्री श्री रविशंकर को भी आमंत्रित किया गया है. हालांकि उन्हें अभी तक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है." - ANI (@ANI) August 4, 2020 बीजेपी महाराष्ट्र के हेड ऑफिस में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर जश्न मनाने की तैयारी में है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राम मंदिर भूमि पूजन का लाइव स्ट्रीम किए जाने की व्यवस्था भी बीजेपी कार्यालय में की जा रही है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने उनके परिवार की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 21,000 रुपए के दान का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के निर्देश पर कर्नाटक के सभी मंदिरों को सर्कुलर जारी कर निवेदन किया गया है कि कल (बुधवार) राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा कराई जाए. RSS प्रमुख मोहन भागवत समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ से रवाना हो चुके हैं. भागवत, प्रधानमंत्री मोदी, योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास के साथ स्टेज पर मौजूद रहेंगे. Bhagwat, along with PM Modi, UP CM Yogi Adityanath, Governor Anandiben Patel & President of Ram Mandir Trust, Nitya Gopal Das will be present on stage for the event. pic.twitter.com/j59EgkaiJH - ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020 25,000 से ज्यादा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को भी अयोध्या समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनका कहन है, "अगर मेरी तबीयत ठीक रहती है तो मैं जाऊंगा." RSS प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ से रवाना हो गए हैं. अयोध्या में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर प्रोफाइल हुआ भगवा. पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ट्विटर प्रोफाइल हुआ भगवा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भूमिपूजन के 24 घंटे पहले मैं कोई राजनीतिक कमेंट नहीं करना चाहता हूं. लेकिन मैं इतना ज़रूर कहूंगा की राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं, यही राम की मर्यादा है. दिल्ली- मेयर हाउस पर हवन हो रहा है. कल भूमि पूजन है उसे लेकर पूजा पाठ हो रहा है जिससे कि निर्विघ्न तौर पर राम मंदिर का कार्यक्रम हो सके. हंसराज हंस ने मेरे मन राम रंग रंग ले गाते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है, और मोदीजी ने जो किया है वह आजतक कोई कर नही पाया है. कल दिवाली मनाएंगे पूरे इलाके में उत्सव का माहौल होगा. मंदिर के पुनः स्थापना से भगवान राम के होने जैसा अहसास होगा, लेकिन भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य लाया जा सकता है जिससे भगवान राम को पाने जैसा अहसास होगा- चिराग पासवान. - युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 4, 2020 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, कांग्रेस 11 चांदी की ईंटें अयोध्या भेजेगी, उन्होंने कहा ये ऐतिहासिक दिन है. मंदिर का निर्माण जनता की सहमति से होने जा रहा है. सरयू किनारे बनेगी राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा, विश्व का सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. नोएडा के मूर्तिकार राम सुतार और अनिल सुतार का मॉडल सीएम योगी ने नवंबर 2018 में चयनित किया था. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद वितरित किये जाने वाले प्रसाद बनाने की चल रही तैयारियां जोरों पर हैं. रामलला के लिए सवा लाख लड्डू बनाये जाएंगे, इन लड्डुओं के लिए बेसन ऑस्ट्रेलिया से, काजू केरल से, केसर कश्मीर से, घी कर्नाटक से मंगाया गया है. लड्डू बनाने के लिए कारीगर तिरुपति मंदिर के है. सीता जी जन्मस्थली सीतामढ़ी भी लड्डू भेजे जाएंगे. प्रियंका ने आगे लिखा-राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त राम को 'निर्बल का बल' कहते हैं, तो महाप्राण निराला 'वह एक और मन रहा राम का जो न थका' की कालजयी पंक्तियों से भगवान राम को 'शक्ति की मौलिक कल्पना' कहते हैं. राम साहस हैं, राम संगम हैं, राम संयम हैं, राम सहयोगी हैं. राम सबके हैं. भगवान राम सबका कल्याण चाहते हैं, इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि युग-युगांतर से भगवान राम का चरित्र भारतीय भूभाग में मानवता को जोड़ने का सूत्र रहा है. भगवान राम आश्रय हैं और त्याग भी. राम सबरी के हैं, सुग्रीव के भी. राम वाल्मीकि के हैं और भास के भी. राम कंबन के हैं और एषुत्तच्छन के भी. राम कबीर के हैं, तुलसीदास के हैं, रैदास के हैं. सबके दाता राम हैं. गांधी के रघुपति राघव राजा राम सबको सम्मति देने वाले हैं. वारिस अली शाह कहते हैं जो रब है वही राम है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर कहा कि दुनिया और भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति में रामायण की गहरी और अमिट छाप है. भगवान राम, माता सीता और रामायण की गाथा हजारों वर्षों से हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक स्मृतियों में प्रकाशपुंज की तरह आलोकित है. श्रीराम जन्मभूमि भूमिपूजन के दौरान आने वाले अतिथियों को चांदी का सिक्का भेंट स्वरूप दिया जायेगा. स्वामी रामदेव हरिद्वार से अयोध्या के लिए निकलने से पहले बोले कि राम मंदिर जो दिव्य भव्य बन रहा मैं उसका श्रेय उन राम भक्तो को देता हूं, जिन्होंने लम्बी लड़ाई इसके लिए लड़ी है. रामदेव ने कहा कि जब संघर्ष का जब चरम था तब बड़ी भूमिका विहिप, आरएसएस, सन्त महात्माओं ने निभाई. इसमे कई लोग आज सत्ता के शिखर पर हैं. रामदेव बोले-सुप्रीम कोर्ट के हम कृतज्ञ हैं कि राम मंदिर मामले में फैसला लेने में ज़्यादा देरी नहीं की गई. देश के पीएम का धन्यवाद की पूरे देश में कानून व्यवस्था बनी रही. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020
- ANI (@ANI) August 4, 2020 बीजेपी महाराष्ट्र के हेड ऑफिस में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर जश्न मनाने की तैयारी में है. पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. राम मंदिर भूमि पूजन का लाइव स्ट्रीम किए जाने की व्यवस्था भी बीजेपी कार्यालय में की जा रही है. गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने उनके परिवार की ओर से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 21,000 रुपए के दान का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के निर्देश पर कर्नाटक के सभी मंदिरों को सर्कुलर जारी कर निवेदन किया गया है कि कल (बुधवार) राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर मंदिरों में विशेष पूजा कराई जाए. RSS प्रमुख मोहन भागवत समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ से रवाना हो चुके हैं. भागवत, प्रधानमंत्री मोदी, योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राम मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख नृत्य गोपाल दास के साथ स्टेज पर मौजूद रहेंगे. Bhagwat, along with PM Modi, UP CM Yogi Adityanath, Governor Anandiben Patel & President of Ram Mandir Trust, Nitya Gopal Das will be present on stage for the event. pic.twitter.com/j59EgkaiJH - ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020 25,000 से ज्यादा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को भी अयोध्या समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनका कहन है, "अगर मेरी तबीयत ठीक रहती है तो मैं जाऊंगा." RSS प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ से रवाना हो गए हैं. अयोध्या में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर प्रोफाइल हुआ भगवा. पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ट्विटर प्रोफाइल हुआ भगवा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भूमिपूजन के 24 घंटे पहले मैं कोई राजनीतिक कमेंट नहीं करना चाहता हूं. लेकिन मैं इतना ज़रूर कहूंगा की राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं, यही राम की मर्यादा है. दिल्ली- मेयर हाउस पर हवन हो रहा है. कल भूमि पूजन है उसे लेकर पूजा पाठ हो रहा है जिससे कि निर्विघ्न तौर पर राम मंदिर का कार्यक्रम हो सके. हंसराज हंस ने मेरे मन राम रंग रंग ले गाते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है, और मोदीजी ने जो किया है वह आजतक कोई कर नही पाया है. कल दिवाली मनाएंगे पूरे इलाके में उत्सव का माहौल होगा. मंदिर के पुनः स्थापना से भगवान राम के होने जैसा अहसास होगा, लेकिन भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य लाया जा सकता है जिससे भगवान राम को पाने जैसा अहसास होगा- चिराग पासवान. - युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 4, 2020 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, कांग्रेस 11 चांदी की ईंटें अयोध्या भेजेगी, उन्होंने कहा ये ऐतिहासिक दिन है. मंदिर का निर्माण जनता की सहमति से होने जा रहा है. सरयू किनारे बनेगी राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा, विश्व का सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. नोएडा के मूर्तिकार राम सुतार और अनिल सुतार का मॉडल सीएम योगी ने नवंबर 2018 में चयनित किया था. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद वितरित किये जाने वाले प्रसाद बनाने की चल रही तैयारियां जोरों पर हैं. रामलला के लिए सवा लाख लड्डू बनाये जाएंगे, इन लड्डुओं के लिए बेसन ऑस्ट्रेलिया से, काजू केरल से, केसर कश्मीर से, घी कर्नाटक से मंगाया गया है. लड्डू बनाने के लिए कारीगर तिरुपति मंदिर के है. सीता जी जन्मस्थली सीतामढ़ी भी लड्डू भेजे जाएंगे. प्रियंका ने आगे लिखा-राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त राम को 'निर्बल का बल' कहते हैं, तो महाप्राण निराला 'वह एक और मन रहा राम का जो न थका' की कालजयी पंक्तियों से भगवान राम को 'शक्ति की मौलिक कल्पना' कहते हैं. राम साहस हैं, राम संगम हैं, राम संयम हैं, राम सहयोगी हैं. राम सबके हैं. भगवान राम सबका कल्याण चाहते हैं, इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि युग-युगांतर से भगवान राम का चरित्र भारतीय भूभाग में मानवता को जोड़ने का सूत्र रहा है. भगवान राम आश्रय हैं और त्याग भी. राम सबरी के हैं, सुग्रीव के भी. राम वाल्मीकि के हैं और भास के भी. राम कंबन के हैं और एषुत्तच्छन के भी. राम कबीर के हैं, तुलसीदास के हैं, रैदास के हैं. सबके दाता राम हैं. गांधी के रघुपति राघव राजा राम सबको सम्मति देने वाले हैं. वारिस अली शाह कहते हैं जो रब है वही राम है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर कहा कि दुनिया और भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति में रामायण की गहरी और अमिट छाप है. भगवान राम, माता सीता और रामायण की गाथा हजारों वर्षों से हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक स्मृतियों में प्रकाशपुंज की तरह आलोकित है. श्रीराम जन्मभूमि भूमिपूजन के दौरान आने वाले अतिथियों को चांदी का सिक्का भेंट स्वरूप दिया जायेगा. स्वामी रामदेव हरिद्वार से अयोध्या के लिए निकलने से पहले बोले कि राम मंदिर जो दिव्य भव्य बन रहा मैं उसका श्रेय उन राम भक्तो को देता हूं, जिन्होंने लम्बी लड़ाई इसके लिए लड़ी है. रामदेव ने कहा कि जब संघर्ष का जब चरम था तब बड़ी भूमिका विहिप, आरएसएस, सन्त महात्माओं ने निभाई. इसमे कई लोग आज सत्ता के शिखर पर हैं. रामदेव बोले-सुप्रीम कोर्ट के हम कृतज्ञ हैं कि राम मंदिर मामले में फैसला लेने में ज़्यादा देरी नहीं की गई. देश के पीएम का धन्यवाद की पूरे देश में कानून व्यवस्था बनी रही. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- ANI (@ANI) August 4, 2020
Bhagwat, along with PM Modi, UP CM Yogi Adityanath, Governor Anandiben Patel & President of Ram Mandir Trust, Nitya Gopal Das will be present on stage for the event. pic.twitter.com/j59EgkaiJH - ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020 25,000 से ज्यादा लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करने वाले मोहम्मद शरीफ को भी अयोध्या समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. उनका कहन है, "अगर मेरी तबीयत ठीक रहती है तो मैं जाऊंगा." RSS प्रमुख मोहन भागवत अयोध्या समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ से रवाना हो गए हैं. अयोध्या में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं. मध्य प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ट्विटर प्रोफाइल हुआ भगवा. पूर्व सीएम अशोक गहलोत का ट्विटर प्रोफाइल हुआ भगवा. रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भूमिपूजन के 24 घंटे पहले मैं कोई राजनीतिक कमेंट नहीं करना चाहता हूं. लेकिन मैं इतना ज़रूर कहूंगा की राजनीति का धर्म होना चाहिए, धर्म की राजनीति नहीं, यही राम की मर्यादा है. दिल्ली- मेयर हाउस पर हवन हो रहा है. कल भूमि पूजन है उसे लेकर पूजा पाठ हो रहा है जिससे कि निर्विघ्न तौर पर राम मंदिर का कार्यक्रम हो सके. हंसराज हंस ने मेरे मन राम रंग रंग ले गाते हुए कहा कि ये बहुत बड़ा दिन है, और मोदीजी ने जो किया है वह आजतक कोई कर नही पाया है. कल दिवाली मनाएंगे पूरे इलाके में उत्सव का माहौल होगा. मंदिर के पुनः स्थापना से भगवान राम के होने जैसा अहसास होगा, लेकिन भगवान राम के दिखाए रास्ते पर चल कर राम राज्य लाया जा सकता है जिससे भगवान राम को पाने जैसा अहसास होगा- चिराग पासवान. - युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 4, 2020 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, कांग्रेस 11 चांदी की ईंटें अयोध्या भेजेगी, उन्होंने कहा ये ऐतिहासिक दिन है. मंदिर का निर्माण जनता की सहमति से होने जा रहा है. सरयू किनारे बनेगी राम की 251 मीटर ऊंची प्रतिमा, विश्व का सबसे ऊंची प्रतिमा होगी. नोएडा के मूर्तिकार राम सुतार और अनिल सुतार का मॉडल सीएम योगी ने नवंबर 2018 में चयनित किया था. भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद वितरित किये जाने वाले प्रसाद बनाने की चल रही तैयारियां जोरों पर हैं. रामलला के लिए सवा लाख लड्डू बनाये जाएंगे, इन लड्डुओं के लिए बेसन ऑस्ट्रेलिया से, काजू केरल से, केसर कश्मीर से, घी कर्नाटक से मंगाया गया है. लड्डू बनाने के लिए कारीगर तिरुपति मंदिर के है. सीता जी जन्मस्थली सीतामढ़ी भी लड्डू भेजे जाएंगे. प्रियंका ने आगे लिखा-राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त राम को 'निर्बल का बल' कहते हैं, तो महाप्राण निराला 'वह एक और मन रहा राम का जो न थका' की कालजयी पंक्तियों से भगवान राम को 'शक्ति की मौलिक कल्पना' कहते हैं. राम साहस हैं, राम संगम हैं, राम संयम हैं, राम सहयोगी हैं. राम सबके हैं. भगवान राम सबका कल्याण चाहते हैं, इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि युग-युगांतर से भगवान राम का चरित्र भारतीय भूभाग में मानवता को जोड़ने का सूत्र रहा है. भगवान राम आश्रय हैं और त्याग भी. राम सबरी के हैं, सुग्रीव के भी. राम वाल्मीकि के हैं और भास के भी. राम कंबन के हैं और एषुत्तच्छन के भी. राम कबीर के हैं, तुलसीदास के हैं, रैदास के हैं. सबके दाता राम हैं. गांधी के रघुपति राघव राजा राम सबको सम्मति देने वाले हैं. वारिस अली शाह कहते हैं जो रब है वही राम है. प्रियंका गांधी वाड्रा ने राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर कहा कि दुनिया और भारतीय उपमहाद्वीप की संस्कृति में रामायण की गहरी और अमिट छाप है. भगवान राम, माता सीता और रामायण की गाथा हजारों वर्षों से हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक स्मृतियों में प्रकाशपुंज की तरह आलोकित है. श्रीराम जन्मभूमि भूमिपूजन के दौरान आने वाले अतिथियों को चांदी का सिक्का भेंट स्वरूप दिया जायेगा. स्वामी रामदेव हरिद्वार से अयोध्या के लिए निकलने से पहले बोले कि राम मंदिर जो दिव्य भव्य बन रहा मैं उसका श्रेय उन राम भक्तो को देता हूं, जिन्होंने लम्बी लड़ाई इसके लिए लड़ी है. रामदेव ने कहा कि जब संघर्ष का जब चरम था तब बड़ी भूमिका विहिप, आरएसएस, सन्त महात्माओं ने निभाई. इसमे कई लोग आज सत्ता के शिखर पर हैं. रामदेव बोले-सुप्रीम कोर्ट के हम कृतज्ञ हैं कि राम मंदिर मामले में फैसला लेने में ज़्यादा देरी नहीं की गई. देश के पीएम का धन्यवाद की पूरे देश में कानून व्यवस्था बनी रही. function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
Bhagwat, along with PM Modi, UP CM Yogi Adityanath, Governor Anandiben Patel & President of Ram Mandir Trust, Nitya Gopal Das will be present on stage for the event. pic.twitter.com/j59EgkaiJH
- ANI UP (@ANINewsUP) August 4, 2020

- युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) August 4, 2020

अन्य समाचार