जब यूजर ने कहा- मैं आपके लिए सम्मान खो चुकी हूं, भड़के बिग बी बोले- आप यह तय नहीं करेंगी

बॉलीवुड के बिग-बी पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को दी हालांकि अब वह कोरोना को हराकर वापिस अपने घर आ चुके हैं। अपने इलाज के दौरान अमिताभ ने अस्पताल स्टाफ को धन्यावाद किया लेकिन इसी बीच अब उन्हें यह कहकर निशाना बनाया जा रहा है कि वह अस्पताल वालों का प्रमोशन कर रहे हैं । इस संबंध में एक यूजर ने कंमेट करके आप बीती सुनाई और यह भी लिखा वह अमिताभ बच्चन के लिए इज्जत खो बैठी हैं।


दरअसल हाल ही में अमिताभ ने अस्पताल से छुट्टी के बाद अपने चाहने वालों का धन्यावाद किया था और इसी पर एक महिला यूजर ने कंमेट किया और लिखा , ' नानावती अस्पताल ने मेरे पिता की कोरोना पॉजिटिव होने की गलत रिपोर्ट पेश की। श्रीमान अमिताभ, सच में यह बहुत दुख की बात है कि आप उस अस्पताल का विज्ञापन कर रहे हैं, जो लोगों की जिंदगी की परवाह नहीं करता और केवल पैसा कमाना चाहता है। माफ करें, लेकिन आपके लिए अब पूरी तरह से सम्मान खो चुकी हूं।'
बिग बी ने दिया यूजर का जवाब
इसी बीच अमिताभ बच्चन ने भी उस यूजर का जवाब देते हुए लिखा , ' जान्हवी जी... ये जानकर मुझे दुख हुआ कि आपके प्यारे और सम्मानित पिता को इन सब समस्याओं से निकलना पड़ा। स्वास्थ्य परेशानियों और बहुत गंभीर किस्म की मेडिकल कंडीशन की वजह से छोटी उम्र से मेरा अस्पतालों में आना-जाना लगा हुआ है और मैंने देखा है कि डॉक्टर्स, स्पेशलिस्ट्स, नर्सेस, मैनेजमेंट सभी रोगी की देखभाल में खुद को पूरी तरह से लगाते हैं।'

इसके आगे बिग बी ने लिखा, ' 'नहीं... मैं अस्पताल के लिए विज्ञापन नहीं कर रहा हूं, मुझे जो भी देखभाल और उपचार मिला है, उसके लिए मैं नानावटी अस्पताल को धन्यवाद करता हूं और मैं ऐसा देश के हर उस अस्पताल के लिए करता रहा हूं और करता रहूंगा जहां मुझे भर्ती किया गया था। हो सकता है आप मेरे लिए सम्मान खो चुके हैं, लेकिन मैं आपको बता दूं जान्हवी जी कि अपने देश के चिकित्सा पेशे और डॉक्टरों के प्रति मेरा सम्मान कभी कम नहीं होगा ..और एक आखिरी बात... मेरा सम्मान और माननीयता आपके द्वारा तय होने वाली नहीं है।'
वहीं आपको बता दें कि हाल ही में अमूल के विज्ञापन के कारण भी अमिताभ यूजर्स के निशाने पर आए थे।

अन्य समाचार