मुंबई। धातु, बैंकिग, ऑटो समूहों मे हुयी लिवाली के साथ ही वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बल पर मजबूत निवेश धारणा से शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार शुरू हुआ और बीएसई का सेंसेक्स फिर से 38 हजार अंक के स्तर को पार करने में सफल रहा।
बीएसई का सेंसेक्स 2०4 अंकों से अधिक की तेजी लेकर 37892.36 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 37889.59 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर 38 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुये 38139.96 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सत्र के दौरान अभी यह 38०63.25 अंक पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 6० अंकों की तेजी के साथ 11155.75 अंक पर खुला। शुरूआती कारोबार में ही यह 11144.5० अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 11225.65 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अभी यह 1०3.65 अंक ऊपर 11198.9० अंक पर कारोबार कर रहा है। (एजेंसी)