बक्सर : यूं तो कोरोना संक्रमण के प्रसार के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से नए-नए उपकरण तथा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इसके अलावा जांच की प्रक्रिया में भी तेजी लाई जा रही है। ताकि, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। वही, इसी कड़ी में बिहार सरकार ने संजीवन नामक मोबाइल एप लांच किया है। कोविड-19 की जांच के लिए अब इस मोबाइल एप के माध्यम से पंजीकरण कराया जा सकेगा। और तो और जांच परिणाम भी उसी के माध्यम से प्राप्त हो जाएगा। यही नहीं, संजीवन एप के माध्यम से नजदीकी आइसोलेशन सेंटर की जानकारी प्राप्त होगी तो एप के ही जरिए होम आइसोलेशन के लिए स्व-घोषणा पत्र भी भरा जा सकेगा। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस एप में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय जांच, उपचार, स्वास्थ्य संस्थानों की सूची एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाों को उपलब्ध कराया गया है।
ऑनलाइन दर्ज होगी प्राथमिकी, थानों का नहीं लगाना पड़ेगा चक्कर यह भी पढ़ें
जिला सूचना एवं जनंसपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि संजीवन मोबाइल एप प्ले स्टोर से तीन अगस्त के बाद से डाउनलोड किया जा सकेगा। इस एप को प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इसे राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस एप को डाउनलोड करने के बाद लोगों को अब करोना की जांच के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ेगा। इसके मद्देनजर इस एप में एक फीचर दिया गया है। जिसके माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्टर कर कोरोना के जांच के लिए फॉर्म भर सकते हैं। कोविड-19 के टेस्ट के लिए ऑनलाइन आपको व्यक्तिगत जानकारी देनी होगी। इसमें नाम, उम्र, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी एवं एड्रेस के साथ लक्षण भी बताना होगा। संबंधित व्यक्ति को उपरोक्त जानकारी देने के साथ यह भी बताना होगा कि क्या वे कंटेनमेंट जोन में रहते हैं या फिर कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए हैं। अधिकारी ने बताया कि कोरोना से जंग में संजीवन एप रक्षा कवच का काम करेगा। इसके माध्यम से लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। एप के माध्यम से करनी होगी होम आइसोलेशन की घोषणा
बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए संबंधित व्यक्ति को जिलाधिकारी के पास एक घोषणा पत्र देना होता है कि वह होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। लेकिन एप के डाउनलोड करने के बाद उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वे अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से ही होम आइसोलेशन की घोषणा पत्र ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।
सुविधाओं से असंतुष्ट हुए तो कर सकते हैं शिकायत दर्ज
शुद्ध पेयजल व पक्की सड़क को तरस रहे कैथहरकलां वासी यह भी पढ़ें
गौर करने लायक बात यह है कि अगर काई व्यक्ति संजीवन एप के माध्यम से सुविधाओं से असंतुष्ट नजर आता है तो ऑनलाइन इसकी शिकायत भी दर्ज करा सकता है। बताया जाता है कि इस एप के माध्यम से की गई शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्तियों का नाम, मोबाइल नंबर, जिला प्रखंड व शिकायत श्रेणी का चयन करना होगा। एप में उपलब्ध हैं ये सुविधाएं
- कोविड 19 जांच हेतु स्वयं पंजीकरण - कोविड 19 जांच का परिणाम प्राप्त करना - नजदीकी आइसोलेशन सेंटर की जानकारी - होम आइसोलेशन के लिए स्वघोषणा - चैट बॉक्स की सुविधा - कोरोना की आम जानकारी की उपलब्धता फीडबैक देने की सुविधा - एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर 102 पर चिकित्सक की सलाह व टोल फ्री नंबर 104 पर सीधे डायल करने की सुविधा - नजदीकी जांच केंद्र की जानकारी - नजदीकी कोविड स्वास्थ्य केंद्र की जानकारी - आइसोलेशन सेंटर में बेड की उपलब्धता की जानकारी - राज्य एवं जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या मोबाइल नंबर की जानकारी - सामान्य प्रश्न पूछने की सुविधा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस