मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के गणेशपुर दियारा के वार्ड तीन निवासी संजीव कुमार के घर की दीवार तोड़कर चोरों ने खेती में इस्तेमाल होने वाले मोटर, होंडा मशीन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। चोरी को ले संजीव कुमार ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में संजीव कुमार ने बताया कि सोमवार की रात चोरों ने घर के सामने लगे शटर के ताले को तोड़ने का प्रयास किया। उसमें सफल नहीं होने पर दीवार तोड़कर घर में रखे मोटर, होंडा मशीन, स्प्रे मशीन, 500 फुट पटवन पाइप, तराजू, कुदाल, दो क्विंटल आलू सहित अन्य सामान की चोरी कर ली। इसको बावत थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि चोरी की घटना मामले का आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस