Ram Mandir Bhoomi Pujan LIVE: PM मोदी के कार्यक्रम तक अयोध्या सील, SPG-NSG के जवान तैनात

आज वो घड़ी क़रीब आ गई है, जिसका देश दशकों से इंतज़ार कर रहा है. आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन का समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी, RSS प्रमुख मोहन भागवत और साधु संतों समेत कई लोगों के सम्मिलित होने की उम्मीद है.

अयोध्या (Ayodhya) में प्रस्तावित राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए 'भूमिपूजन' आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 'शिला पूजन', 'भूमि पूजन' और 'कर्म शिला पूजन' करेंगे. मुख्य पूजा दोपहर 12.44 और 12.45 बजे के बीच 32-सेकंड के दौरान 'अभिजीत मुहूर्त' में आयोजित की जाएगी. माना जाता है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था. प्रधानमंत्री मंदिर निर्माण की शुरुआत के प्रतीक के रूप में 40 किलो की चांदी की ईंट रखेंगे. मोदी के अयोध्या में लगभग तीन घंटे बिताने की संभावना है.
भूमिपूजन Latest Updates

- Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) August 4, 2020

अन्य समाचार