कैमूर : थाना क्षेत्र के जिगनी गांव में सोमवार की रात घर का ताला तोड़ कर रखे गए 20 हजार नकदी सहित लगभग दो लाख का आभूषण अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। घर के लोगों को मंगलवार की सुबह जगने पर घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने सदर थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राथमिकी को दिए गए आवेदन में जिगनी गांव निवासी प्रमोद कुमार प्रजापति ने लिखा है कि वे अपने भाई छोटू प्रजापति एवं बहनोई हिरामन प्रजापति के साथ नीचे के घर में ताला लगाकर छत पर सोए हुए थे। सुबह जगने पर घर एवं घर में रखी गई गोदरेज के आलमारी का ताला टूटा हुआ मिला। देखने पर पता चला कि उसमें रखा मेरी पत्नी का मंगलसूत्र, सोने की दो चेन, एक अंगूठी, एक जोड़ा पैजनी व कान की बाली तथा 15 पीस साड़ी और आलमारी में रखा 20 हजार रूपया गायब था। आसपास पता लगाने पर कोई जानकारी नहीं मिलने पर अज्ञात के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
रामगढ़ प्रखंड प्रमुख के खिलाफ आया अविश्वास प्रस्ताव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस