नई दिल्ली: भारत सरकार के कश्मीर से धारा 370 हटाने की वर्षगांठ से एक दिन पहले ही इमरान खान ने पाकिस्तान का नया नक्शा जारी किया है. नया नक्शा जारी कर पाकिस्तान ने पूरे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अपना दिखाया है, पाकिस्तान के नए नक्शे में पाकिस्तान ने अब भारत के हिस्से वाले कश्मीर को भी अपना बताया है. साथ ही कैबिनेट की
मंजूरी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नया
नक्शा जारी कर दिया. यानी अब पाकिस्तान कश्मीर को डिस्प्ले टेरिटरी नहीं मानेगा, इस नए नक्शे में पाकिस्तान ने जूनागढ़ को भी पाकिस्तान का हिस्सा दिखाया है. गौरतलब है कि भारत सरकार के कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने को 5 अगस्त को एक साल पूरा हो रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान सरकार ने आज ये कदम उठाया है. पाकिस्तान के इस कदम पर फिलहाल भारत सरकार की तरफ से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.